Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर अपराधी ने बैंककर्मी बन मेल से लिंक भेजा, क्लिक करते ही दो खातों से निकल गए 1.90 लाख रुपये

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 10:25 AM (IST)

    बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एक युवक साइबर ठगी का शिकार हुआ। क्रेडिट कार्ड न बनने की शिकायत 'एक्स' पर करने पर एक जालसाज ने बैंककर्मी बनकर उसे लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही युवक का फोन हैक हो गया और उसके दो खातों से 1.90 लाख रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सोशल मीडिया पर अपनी किसी समस्या से संबंधित कोई वीडियो, फाेटो या पोस्ट प्रसारित कर रहे हैं। तो सतर्क व सावधान रहें। सोशल मीडिया पर वायरल की जा रहीं सूचनाओं पर साइबर अपराधियों की नजर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिसरख कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक को साइबर अपराधियों से इसी तरह ठगी का शिकार बनाया है। युवक का क्रेडिट कार्ड नहीं बना था। उसने एक्स पर समस्या प्रसारित की। साइबर अपराधी ने बैंक कर्मी बन मेल पर लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही जालसाज ने मोबाइल फोन हैक कर युवक के दो बैंक खातों से 1.90 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

    ग्रेनो वेस्ट के गौर सिटी दो स्थित रक्षा अडेला निवासी आदित्य माहेश्वरी ने बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। काफी समय तक नहीं बनने पर 19 नवंबर को एक्स पर बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड नहीं जारी किए जाने से संंबंधित समस्या प्रसारित कर दी। 29 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से काल आई।

    जालसाज ने खुद का परिचय एचएसबीसी के कर्मी के रूप में दिया। अभी तक कार्ड नहीं बनने को लेकर गलती मानते हुए पीड़ित युवक से माफी भी मांगी। इससे वह जालसाज के झांसे में आ गए। जालसाज ने आदित्य से मेल आइडी ली। कहा कि एक लिंक आएगा, जिसे खोल कर क्रेडिट कार्ड के लिए दोबारा आवेदन कर दें। जल्द ही आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

    आदित्य ने जैसे ही मेल पर आए लिंक पर क्लिक किया। जालसाज ने उनका मोबाइल फोन हैक कर उनके एक बैंक खाते से 97528 और दूसरे से 96329 रुपये ट्रांसफर कर लिये। बैंक का मैसेज आने पर आदित्य को ठगी का पता चला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया आइटी एक्ट में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साइबर सेल की मदद से आरोपित की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।