Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में CM योगी के दौरे पर सुरक्षा अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात; कई स्थानों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 02:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और उच्च अधिकारी भी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

    Hero Image

    सेक्टर-50 में अस्पताल के उद्घाटन में शामिल होंगे CM योगी आदित्यानाथ।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सेक्टर-50 में अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान पुलिस -प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहेंगे। सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात पुलिस ने वीवीआइपी मूवमेंट के चलते विभिन्न स्थानों पर यातायात डायवर्जन किया है। मुख्यमंत्री अस्पताल से चिल्ला बार्डर होते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम किए हैं। जिले के पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी व सैकड़ों पुलिसकर्मी गैर जनपद से आएंगे। इनमें एएसपी, एसीपी से लेकर दर्जनों निरीक्षक हैं। मेदांता अस्पताल व आसपास के इलाकों में सुबह से ही पुलिस तैनात हो जाएगी। चर्चा है कि मुख्यमंत्री सेक्टर-63 के डी ब्लाक में आयरन माउंटेन डाटा सेंटर में भी आ सकते हैं।

    जान लें डायवर्जन प्लान 

    मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने शहरवासियों को बृहस्पतिवार सुबह सड़क पर निकलने से पहले डायवर्जन प्लान जानने की अपील की है। डीसीपी यातायात प्रवीन रंजन ने बताया कि दोपहर एक बजे से शाम चार बजे के बीच चिल्ला-डीएनडी फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा जीरो प्वाइंट तक यातायात डायवर्ट रहेगा।

    सोरखा सेक्टर-113 से पर्थला गोलचक्कर, सेक्टर-71 अंडरपास से बरौला हनुमान मंदिर यूटर्न से सेक्टर-60 अंडरपास व नोएडा एलिवेटेड रोड पर भी कुछ देर के लिए डायवर्जन होगा। इन रूटों पर वीवीआइपी मूवमेंट होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहन को सकुशल पास कराया जाएगा।