Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida Airport के लिए चलेंगी सिटी बसें, जेवर से बोटेनिकल गार्डन के बीच होगा पहला रूट

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 10:56 AM (IST)

    जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच आसान बनाने के लिए सिटी बस सेवा शुरू की जा रही है। पहला रूट जेवर से नोएडा के बोटेनिकल गार्डन तक होगा। कुल 500 बसें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों में चलेंगी। तीनों प्राधिकरण मिलकर एक संयुक्त एसपीवी बनाएंगे जो रूट तय करेगा और संचालन की देखरेख करेगा। यात्रियों को बस के रूट और समय की जानकारी एक मोबाइल ऐप पर मिलेगी।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आमजन आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए अब शासन स्तर से कनेक्टिविटी को लेकर फैसला लिया गया है। वह यह है कि जिले के तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में जो सिटी बस सेवा शुरू होनी है। पहला रूट जेवर से नोएडा के बोटेनिकल गार्डन के बीच का होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाकी रूटों का चयन नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण की बन रही संयुक्त विशेष प्रायोजन संस्था (एसपीवी) करेगी। फिलहाल इस रूट पर पहले प्रति एक घंटे में फिर 45 मिनट के अंतर पर बसें चलेंगी। संबंधित एजेंसी को सबसे पहले इस रूट पर ही बसें चलानी होंगी।

    तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में चलेंगी 500 सिटी बसें

    तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में 500 सिटी बसें चलाने के लिए मार्च में हुए टेंडर की फाइनेंशियल बिड खुलने के बाद दो एजेंसियों को चुन लिया गया है। यह टेंडर शहरी परिवहन निदेशालय की तरफ से किया गया है। निदेशालय ने प्राथमिकता वाले रूट की स्थिति तीनों प्राधिकरण से स्पष्ट कर दी है।

    नोएडा को 300, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण को 100-100 बसें मिलनी हैं। एसपीवी में तीनों ही प्राधिकरण के अधिकारी शामिल होंगे। यह प्राधिकरण की सर्वे रिपोर्ट और जरूरत के हिसाब से रूट तय कर बस संचालन का जिम्मा पाने वाली एजेंसी को देंगे। इसके साथ ही बस स्टाप, डिपो व अन्य इंफ्रा प्राधिकरणों को ही तैयार कर एजेंसी को देना होगा।

     

     

    एप पर मिलेगी रूट और आने वाली बस की जानकारी

    बस संचालन के लिए एसपीवी गठन के बाद संचालन की रूपरेखा तैयार होगी। इसमें निर्देशन प्रदेश का शहरी परिवहन निदेशालय देगा। नोएडा-ग्रेनो-यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सिटी बस संचालन को एप से जोड़ने की जरूरत सामने आई है।

    यह एप एसपीवी की तरफ से तैयार कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि एप पर बस के रूट, समय आदि की जानकारी मिलेगी। एप से यूपीआइ से भुगतान और नोएडा मेट्रो के साथ संयुक्त कार्ड पर भी विचार होगा।