चिड़िया व कबूतर पर सट्टा लगाने वाले 12 गिरफ्तार
पुर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने चिड़िया

चिड़िया व कबूतर पर सट्टा लगाने वाले 12 गिरफ्तार
जासं, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने चिड़िया और कबूतर पर सट्टा लगाने वाले 12 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से करीब तीन हजार रुपये बरामद हुए है। आरोपित फ्लेक्स बिछाकर उस पर बने चिड़िया और कबूतर पर सट्टा लगा रहे थे। पकड़े गए सट्टेबाजों की पहचान कुलजीत, अशोक, रूपराम, रामवीर, राजेंद्र, जगपाल, लीलू, रघु, छोटेलाल, तुलसी, सुनील और गौतम के रूप में हुई है। आरोपित आंबेडकर मोहल्ले के पास सार्वजनिक स्थल पर खाली पड़ी जमीन पर बैठकर सट्टा लगा रहे थे। जांच में पता चला है कि एक व्यक्ति द्वारा सट्टा लगवाया जाता था। एक सटोरिए को 10 रुपए जमा करने होते थे। सटोरिया किसी एक पक्षी पर सट्टा लगाता था। यदि सिक्का उसी पक्षी पर गिरता था तो 10 रुपये के बदले सट्टा लगाने वाले व्यक्ति को 100 रुपये मिलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।