VIDEO: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास एक गाड़ी में लगी भीषण आग, चारों ओर फैला धुएं का गुबार
नोएडा के सेक्टर 37 स्थित गोल्फ कोर्स के सामने एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

वाहन में आग लगने के बाद उठती लपटें।
डिजिटल डेस्क, नोएडा। शहर के सेक्टर-37 इलाके में बृहस्पतिवार को एक गाड़ी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि इलाके में धुएं का गुबार छा गया। साथ ही बीच पर वाहन में आग लगने से यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र अंतर्गत गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास गाड़ी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। आग रोड स्वीपिंग गाड़ी नंबर पीबी 65 एजेड 7637 में लगी थी, जिससे फायर सर्विस यूनिट द्वारा पूर्णरूप से बुझा दिया गया है। उपरोक्त घटना में कोई जनहानि नहीं है।
नोएडा में गोल्फ कोर्स सेक्टर-37 एक गाड़ी में आग लगी।
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) November 27, 2025
चारों ओर धुआं फैला...#NoidaFire pic.twitter.com/fcPG3UitNk

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।