Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस के ब्रेक हुए फेल, गलगोटिया विश्वविद्यालय के 50 स्टूडेंट्स थे सवार

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 04:03 PM (IST)

    दनकौर में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस के ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा टल गया। बस में गलगोटिया विश्वविद्यालय के लगभग 50 छात्र-छात्राएं सवार थे। चालक की ...और पढ़ें

    Hero Image

    यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार के दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

    संवाद सहयोगी, दनकौर। कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार के दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक्सप्रेसवे पर चलती तेज रफ्तार बस के अचानक ब्रेक फेल हो गये। बस में लगभग 50 छात्र और छात्राएं सवार थीं। बस चालक धीरे-धीरे बस की रफ्तार को कम करते हुए बस को डिवाइडर के किनारे ले गया जिससे बस कंक्रीट की दीवार से टकराकर रुक गई। इस दौरान एक बाइक सवार युवक को मामूली चोटे आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से गलगोटिया विश्वविद्यालय तक बच्चों को लाने और ले जाने के लिए रोजाना कई बसें संचालित होती हैं। इनमें से एक बस सोमवार की दोपहर करीब 50 छात्र और छात्राओं को लेकर गलगोटिया विश्वविद्यालय के लिए आ रही थी। जब बस दनकौर कोतवाली क्षेत्र में गलगोटिया विश्वविद्यालय के सामने बने यमुना एक्सप्रेसवे के रैंप के नजदीक पहुंची तो बस चालक को ब्रेक फेल होने की जानकारी हुई।

    बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस में आगे की तरफ बैठे छात्र और छात्राओं को पीछे जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें यह भी जानकारी दी की बस के ब्रेक फेल हो चुके हैं इसलिए सभी सावधानी से बैठें। इसके साथ ही चालक ने बस की रफ्तार को धीरे-धीरे काम करना शुरू किया। इस दौरान बस रैंप पर बने टोल बूथ के नजदीक पहुंच गई। वही रास्ते में एक बाइक सवार अपनी बाइक को लिए खड़ा हुआ था। बस द्वारा लगातार दिए जा रहे होरन और छात्रों के शोर के बाद बाइक सवार अचानक बाइक को लेकर तेजी से रास्ते से हटा जिस कारण गिरने से उसके हाथ मे मामूली चोट आ गई।

    चालक द्वारा टोल बूथ के नजदीक बस को धीरे-धीरे कंक्रीट की दीवार के नजदीक ले गया और उसमें टक्कर मार ली अन्यथा बस यमुना एक्सप्रेसवे से नीचे पलट सकती थी। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद एक्सप्रेसवे कर्मी मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकल गया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। क्षतिग्रस्त बस को रास्ते से हटा दिया गया है।