Noida में गैर-मानक LPG रबर होज फैक्ट्री पर BIS का छापा, मौके से कई सामान जब्त
भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा टीम ने शुक्रवार को गुप्त निरीक्षण कर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। निरीक्षण में मि. श्रीकृष्ण एंटरप्राइजेज, झाझर रोड, स्नेह गार्डन के सामने, ग्रेटर नोएडा बीआइएस अधिनियम 2016 का उल्लंघन करते हुए पाया गया।यहां पर बिना ISI चिह्न एवं बिना वैध लाइसेंस के एलपीजी उपयोग के लिए रबर होज का भंडारण हो रहा था।
-1750486252693.webp)
भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारियों ने दुकान से जब्त किया सामान। सौ. विभाग
जागरण संवाददाता,नोएडा। भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा टीम ने शुक्रवार को गुप्त निरीक्षण कर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। निरीक्षण में मि. श्रीकृष्ण एंटरप्राइजेज, झाझर रोड, स्नेह गार्डन के सामने, ग्रेटर नोएडा बीआइएस अधिनियम 2016 का उल्लंघन करते हुए बिना आइएसआइ चिह्न एवं बिना वैध लाइसेंस के एलपीजी उपयोग के लिए रबर होज का भंडारण एवं विक्रय करते हुए पाया गया।
दुकान से कुल 6 बैगों में 150 पैकेट रबर होज़ पाई गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2.50 लाख है, जब्त किए गए। जब्त की सामग्री को सील किया गया है। प्रतिष्ठान के विरुद्ध भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 के अंतर्गत विधिसम्मत अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी।बीआइएस नोएडा शाखा कार्यालय के प्रमुख विक्रांत के निर्देशन में अभियान चलाया गया।
जिसका नेतृत्व उप निदेशक हर्षित कुमार जैन , उप निदेशक विष्णु दयाल जाट एवं एमटीएस दीपक कुमार द्वारा किया गया। यह अभियान डांकोर थाना, ग्रेटर नोएडा की पुलिस टीम के सहयोग चलाया गया। इस अभियान के तहत उपभोक्तओं से सजग रहने की अपील की। साथ ही बिना आएसआइ मार्क, हालमार्क अथवा सीआरएस मार्क वाला उत्पाद खरीदने से पहले बीआइएस केयर एप के माध्यम से उत्पाद की प्रमाणिकता की जांच करने के लिए कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।