होम आइसोलेट मरीजों के घर से रोज उठेगा बायोमेडिकल वेस्ट
जागरण संवाददाता नोएडा जिले में विगत बृहस्पतिवार से होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू हो गई
जागरण संवाददाता, नोएडा :
जिले में विगत बृहस्पतिवार से होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू हो गई है। फिलहाल 50 मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। जिलाधिकारी ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के लिए प्राधिकरण को पत्र लिखा था। इसको लेकर प्राधिकरण ने बायो मेडिकल वेस्ट उठाने की योजना तैयार की है। बताया गया कि होम आइसोलेट मरीजों का प्राधिकरण की गाड़ी प्रतिदिन कूड़ा इकट्ठा करेगी। बायो मेडिकल वेस्ट के लिए कूड़े की गाड़ी में अलग से ब्लैक कवर्ड बिन की व्यवस्था की गई है। घरों से उठने वाले वेस्ट को पीले थैले में बंद कर सिनर्जी कंपनी को निस्तारण के लिए दिया जाएगा।
जन स्वास्थ्य विभाग उप महाप्रबंधक एससी मिश्रा ने बताया कि शहर से प्रतिदिन 40 किग्रा बायो मेडिकल वेस्ट उठाया जाता है। होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर के बाहर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेशन का बोर्ड लगाया हुआ है। प्राधिकरण की गाड़ी हर सुबह कूड़ा उठाने के लिए सेक्टरों व गांवों में पहुंचती है। उक्त टीम ही होम आइसोलेट मरीजों का बायो मेडिकल वेस्ट उठाएगी। जिसके बाद वेस्ट को गाड़ी में अलग से बने ब्लैक कवर्ड बिन में रखा जाएगा और बंद थैले को सिनर्जी वेस्ट कंपनी को दिया जाएगा। प्राधिकरण ने बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के लिए मेरठ की कंपनी से समझौता किया हुआ है। एक दिन में पूरे जिले से दो हजार किलो के लगभग बायो मेडिकल वेस्ट उठाया जाता है।
-------------
बायो मेडिकल वेस्ट में रहेगी चीजे
मास्क, पीपीई किट, सीरिज, गल्ब्स, कॉटन व सैंपल आदि अन्य चीजें बायो मेडिकल वेस्ट में शामिल होगी। इसके अलावा खाने के पैकेट समेत अन्य खाद्य सामग्री से जुड़ा कचरा सामान्य वेस्ट में शामिल किया जाएगा।
------------------------
होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर से वेस्ट उठाने की तैयारी पूरी हो गई है। प्रतिदिन मरीजों का वेस्ट उठाया जाएगा। कूड़ा उठाने पहुंचने वाली गाड़ी में वेस्ट के लिए अलग से ब्लैक कवर्ड बिन बनाया गया है। वहीं बायो वेस्ट उठाना भी शुरू कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।