Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से अगले तीन दिन तक लगेंगी फैंसी नंबरों पर बोली

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Aug 2020 11:07 PM (IST)

    जासं नोएडा परिवहन विभाग की ओर से नोएडा एआरटीओ के लिए नई वाहन सीरीज यूपी 16 सीक्यू श्

    आज से अगले तीन दिन तक लगेंगी फैंसी नंबरों पर बोली

    जासं, नोएडा : परिवहन विभाग की ओर से नोएडा एआरटीओ के लिए नई वाहन सीरीज यूपी 16 सीक्यू शुरू कर दी गई है। इसके फैंसी नंबरों की बोली के लिए रविवार शाम तक पंजीकरण हुआ। आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 अगस्त शाम छह बजे तक जारी रहेगी। वहीं साधारण नंबरों की बुकिग शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग ने बुधवार को नई सीरीज की शुरुआत की था। 14 अगस्त से रविवार तक फैंसी नंबरों की बोली की पंजीकरण प्रक्रिया चालू रही। प्रक्रिया में 17 नंबरों पर 22 आवेदकों ने पंजीकरण किया। इसमें सबसे अधिक 0001 नंबर के लिए 4 आवेदन किए गए। एक लाख रुपये आधार राशि वाले तीन नंबरों के लिए पंजीकरण किया गया है। वहीं चार पहिया वाहन के साधारण नंबर के लिए पांच हजार रुपये और दोपहिया वाहन के लिए दो हजार रुपये में बुकिग की जा रही है। 25 अगस्त से दूसरी ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया शुरू होगी। उसमें शेष बचे नंबरों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जाएगा।