BJP MLA Dhirendra Singh: योगी के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ की सड़कों पर ई-रिक्शे में घूमते दिखे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, देखें वीडियो
Jewar MLA Dhirendra Singh योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के एक दिन पहले बृहस्पतिवार की शाम को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह लखनऊ की सड़कों पर ई-रिक्शे में घूमते हुए नजर आए। चर्चा है कि गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधायकों में से एक को मंत्री बनाया जा सकता है।

नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वह आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के एक दिन पहले बृहस्पतिवार की शाम को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह लखनऊ की सड़कों पर ई-रिक्शे में घूमते हुए नजर आए। मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधायकों में से एक को मंत्री बनाया जा सकता है। इस चर्चा में पहले पायदान पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का नाम है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी विधायकों में होती है। स्वयं मुख्यमंत्री ने जेवर आकर चुनावी जनसभा की थी। सभा के बाद मुख्यमंत्री धीरेंद्र सिंह के घर भी गए थे। ठाकुर समाज में भी धीरेंद्र सिंह का कद बड़ा है। जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही प्रदेश सरकार अरबों रुपये का विकास कार्य करा रही है। सभी बातों को देखते हुए मंत्री पद की दौड़ में उनका नाम पहले पायदान पर है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि उनका मंत्री बनना तय है।
शाम-ऐ-अवध!
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) March 24, 2022
ई-रिक्शा की सवारी!
विधानसभा मार्ग, लखनऊ! #Lucknow #UttarPradesh #MLAJewar pic.twitter.com/Dh61KvcV3O
बता दें कि मंत्रिमंडल में सभी जातियों का समीकरण साधने पर मंथन चल रहा है। सूत्रों के अनुसार पार्टी की एक विशेष टीम पिछले कुछ दिनों से एक-एक विधायक के नाम व काम पर मंथन कर रही है। वहीं कुछ विधायकों को मंत्री बनाए जाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से भी नाम भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर में क्लीन स्वीप करते हुए लगातार दूसरी बार तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। तीनों ही विधायकों ने पिछली बार के मुकाबले अधिक वोटों से जीत हासिल की है। जेवर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने 56 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इससे पहले इस सीट पर भाजपा के मौजूदा विधायक का मुकाबला रालोद के अवतार सिंह भड़ाना और बसपा के नरेंद्र भाटी से माना जा रहा था। इन सीट पर सपा-रालोद गठबंधन और बसपा प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास अवश्य कर रहे थे, लेकिन जेवर में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क जैसी योजनाओं के कारण यहां विकास लोगों के बीच बड़ा मुद्दा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।