Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा क्षेत्र से बिजली कनेक्शन हटाने को प्राधिकरण ने भेजा पत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2020 10:40 PM (IST)

    जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) को पत्र भेजकर अपने क्षेत्र से कंपनी के बिजली कनेक्शन हटाने को कहा ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा क्षेत्र से बिजली कनेक्शन हटाने को प्राधिकरण ने भेजा पत्र

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) को पत्र भेजकर अपने क्षेत्र से कंपनी के बिजली कनेक्शन हटाने को कहा है। क्षेत्र के किसान कंपनी से बिजली कनेक्शन लेकर प्राधिकरण की अधिगृहीत जमीन पर खेती कर रहे हैं। इससे प्राधिकरण को अपनी योजनाओं के लिए जमीन का विकास करने में दिक्कत आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनपीसीएल को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बिजली वितरण के लिए लाइसेंस मिला है, लेकिन कंपनी इसका उल्लंघन करते हुए नोएडा, यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति कर रही है। पिछले दिनों यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने भी एनपीसीएल को पत्र भेजकर अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करने पर कंपनी से जवाब तलब किया था। अब नोएडा प्राधिकरण ने एनपीसीएल को पत्र भेजकर अपनी क्षेत्र से कंपनी के बिजली कनेक्शन हटाने को कहा है। कंपनी ने नोएडा के सेक्टर-145 क्षेत्र में आने वाले गांव नलगढ़ा, बेगमपुर में बिजली कनेक्शन जारी कर रखे हैं। यह कनेक्शन किसानों को ट्यूबवेल के लिए दिए गए हैं, जबकि प्राधिकरण इस क्षेत्र में जमीन अधिगृहीत कर चुका है। इसके बावजूद किसान प्राधिकरण की अधिगृहीत जमीन पर खेती कर रहे हैं और सिचाई के लिए कंपनी की बिजली का उपयोग कर रहे हैं। जमीन पर खेती होने से नोएडा प्राधिकरण को सेक्टर का विकास करने में अड़चन आ रही है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक ने एनपीसीएल के उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर अपने कनेक्शन हटाने को कहा है।