Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी संकट से शहर को उभारने के लिए प्राधिकरण ने शुरु किया प्रयास

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Oct 2018 12:03 AM (IST)

    गंगाजल बंद होने के बाद शुरु हुए पानी संकट को खत्म करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने प्रयास शुरू कर दिए है। पानी संकट को देखते हुए सेक्टर-11 व 12 में चार ...और पढ़ें

    Hero Image
    पानी संकट से शहर को उभारने के लिए प्राधिकरण ने शुरु किया प्रयास

    जागरण संवाददाता, नोएडा :

    गंगाजल की सप्लाई बंद होने के बाद शुरू हुए पानी संकट को खत्म करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने प्रयास शुरू कर दिए है। इसे देखते हुए सेक्टर-11 व 12 में चार जगह 200-200 फिट के बोरवेल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह बोरवेल रैनीबेल के पास लगाए जाएंगे। उम्मीद है कि बृहस्पतिवार सुबह से इन बोरवेल के जरिए सेक्टर-8, 9, 10 व 12 में पानी की बेहतर आपूर्ति शुरु हो जाएगी। गंगनहर की सफाई के चलते शहर में सात अक्तूबर की रात से गंगाजल का आपूर्ति बंद है। अब दीपावली बाद ही गंगाजल मिलेगा। करीब 100 क्यूसेक गंगाजल की आपूर्ति बंद होते ही शहर में पानी का संकट गहरा गया है। अब लोगों को सुबह-शाम 1 से 2 घंटे ही पानी मिल पा रहा है। कम प्रेशर के चलते द्वितीय तल पर भी पानी मुश्किल से पहुंच पा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक एस सी अरोड़ा ने बताया कि पानी संकट से लोगों को बचाने के लिए प्राधिकरण ने 200-200 फिट के 4 बोरवेल कराने का निर्णय लिया है। यह बोरवेल सेक्टर-11 व 12 में स्थित रैनीबेल के पास किए जा रहे हैं। लगातार आपूर्ति के लिए बढ़ाई कर्मचारियों की संख्या :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैनीबेल व ट्यूबेल के जरिये लगातार पानी की आपूर्ति के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। कर्मचारी लगातार पानी की आपूर्ति पर नजर रखेंगे।

    प्राइवेट सप्लायर से ले रहे मदद :

    हर ब्लॉक तक पानी की आपूर्ति करने के लिए प्राधिकरण के पास 10 टैंकर है। इनके अलावा भी प्राइवेट सप्लायर से टैंकर लेकर प्राधिकरण ने पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है।