Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय पर भुगतान नहीं करने पर दो कंपनियां हुई ब्लैक लिस्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2022 08:38 PM (IST)

    कर्मचारियों का समय पर भुगतान नहीं करने वाली मैन पावर सप्लायर दो कंपनियां ब्लैक लिस्टेड हुई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    समय पर भुगतान नहीं करने पर दो कंपनियां हुई ब्लैक लिस्ट

    जागरण संवाददाता, नोएडा :

    कर्मचारियों का समय पर भुगतान नहीं करने वाली मैन पावर सप्लायर दो कंपनियां अजय कंस्ट्रक्शन और ग्लोबल वेंचर को प्राधिकरण ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। ग्लोबल वेंचर के खिलाफ वसूली के लिए आरसी जारी की गई है। जैम पोर्टल पर उनकी रेटिग को कम कर दिया है, जिससे वह आगे कभी भी प्राधिकरण में काम के लिए आवेदन न कर सकें। यह कार्रवाई मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश पर की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों कंपनियों के खिलाफ कई माह से शिकायत मिल रही थी। कंपनियां नोएडा प्राधिकरण से समय से अपना भुगतान तो करा रही थीं, लेकिन कर्मचारियों को पैसे नहीं दे रही थीं। ईएसआइसी व पीएफ की राशि काटने के बावजूद उनके खाते में पैसे नहीं जमा किए जा रहे थे।

    ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि करीब एक वर्ष ग्लोबल वेंचर कंपनी को कंप्यूटर आपरेटर के लिए जैम पोर्टल से चुना गया था, जिसने प्राधिकरण में आईटी विभाग में 62 कंप्यूटर आपरेटर लगाए हैं। एक-दो माह उनको समय पर वेतन दिया गया। पीएफ व ईएसआइसी भी जमा कराया गया, लेकिन इसके बाद वह भी बंद हो गया। वेतन समय पर नहीं दिया गया तो शिकायतें आने लगीं। कंपनी को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन सुधार नहीं होने से मुख्य कार्यपालक ने ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक पीके कौशिक ने बताया कि सिविल, जल-सीवर, जन स्वास्थ्य, उद्यान विभाग में मैन पावर सप्लायर कंपनी अजय कंस्ट्रक्शन को करीब 300 कर्मचारियों का समय पर वेतन भुगतान नहीं करने, पीएफ, ईएसआइसी खातों में जमा नहीं करने पर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी को प्राधिकरण की ओर से मैनपावर सप्लाई के लिए 2.5 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।