पंचशील बालक इंटर कॉलेज में 11वीं का दाखिला शुरू
जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा की 40 सीटा
जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा की 40 सीटों पर दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी स्कूल से फॉर्म लेकर जमा करा सकते हैं। इसके बाद स्कूल प्रबंधक छात्र से ऑनलाइन जानकारी लेगा। जिसके आधार पर चयनित छात्रों की लिस्ट जारी की जाएगी।
स्कूल के प्रधानाचार्य नीरज कुमार टंडन में बताया कि दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिभावक स्कूल से फॉर्म लेकर भरकर जमा करा सकते हैं। उसके बाद ऑनलाइन छात्रों से बातचीत की जाएगी। महीने के अंत तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके साथ बोर्ड परीक्षा वाले छात्रों की ऑनलाइन क्लास शुरू हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।