ट्विटर पर ब्लू टिक की चाहत से अकाउंट हो रहा हैक
साइबर अपराधी लोगों से ठगी के रोज नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। ...और पढ़ें

ट्विटर पर ब्लू टिक की चाहत से अकाउंट हो रहा हैक
मोहम्मद बिलाल, नोएडा:
साइबर अपराधी रोज लोगों से ठगी के नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। ठगों ने अब माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर यूजर को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर ब्लू टिक की चाहत रखने और ब्लू बैस (टिक) मिलने के बाद यूजर को लिंक भेजकर मोबाइल का एक्सेस अपने हाथों में लेकर ठगी कर रहे हैं। बीते दिन एक युवती को ठगों ने अपना शिकार बनाया है। पीड़ित ने सेक्टर-6 स्थित साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साइबर सेल को दी शिकायत में मनि शर्मा ने बताया कि 18 अगस्त को ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए आवेदन किया था। कुछ घंटे बाद ब्लू बैज प्राप्त हुआ, लेकिन कुछ देर में उन्हें ट्विटर पर एक व्यक्ति ने मैसेज कर खुद को संबंधित कंपनी का अधिकारी बताया। इसी दौरान वाट्सएप पर 447537135161 से मैसेज प्राप्त हुआ। मैसेज करने वाले ने मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी और पैन कार्ड देने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर अकाउंट वेरिफाई नहीं करने की बात कही। झांसे में आकर उन्होंने जानकारी साझा कर दी। कुछ देर बाद मोबाइल पर एक लिंक प्राप्त हुआ। लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया है। आरोपित ने ईमेल का मोबाइल नंबर और पासवर्ड बदल दिया। फिर ट्विटर से लिंक ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड को बदल दिया। साइबर सेल के प्रभारी सनत कुमार का कहना है कि बड़ी संख्या में इंटरनेट मीडिया यूजर के अकाउंट को हैक करने की शिकायत मिल रही है। ठग जिस तरीके से लोगों का इंटरनेट मीडिया अकाउंट हैक कर रहे हैं, उसमें सिर्फ लिंक पर क्लिक करने से ही अकाउंट हैक हो जाता है। संबंधित मामले में शिकायत पत्र के आधार पर जांच शुरू की है।
-----
ट्विटर पर ब्लू टिक पाने का तरीका :
सबसे पहले ट्विटर लाग-इन करें। फिर सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करें। फिर रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन आप्शन पर क्लिक करना होगा। ट्विटर आपसे कुछ पर्सनल डिटेल जैसे आप जहां काम करते हैं, उसका ब्यौरा देना होगा। कोई वैध डाक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आइडी कार्ड की फोटो अपलोड करनी होगी। इस तरह वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा। अगर ट्विटर अपनी इंटरनल जांच में आपकी तरफ से भरी गई डिटेल सही पाता है, तो आपको ब्लू बैज मिल जाएगा। अन्यथा रिक्वेस्ट रिजेक्ट का संदेश मिलता है। इसके अलावा ब्लू टिक पाने का दूसरा कोई तरीका नहीं है। ब्लू टिक दिलाने में कोई भी मध्यस्थता नहीं करता है, ऐसे में ब्लू टिक संबंधी संदेश ट्विटर के अलावा कहीं से भी आता है, तो उसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दें।
----
ट्विटर यूजर यह बरते सावधानी :
- मोबाइल नंबर और जन्म तिथि से संबंधित पासवर्ड न बनाएं।
- ट्विटर पर कोई रुपये लेकर ब्लू टिक दिलाने वादा करता है तो उससे बात न करें।
- लैपटाप या डेस्कटाप पर एंटी वायरस साफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।
- ब्लू बैज से पहले और बाद में अनजान ईमेल या वाट्सएप पर आने वाले लिंक पर क्लिक न करें।
- ईमेल और वाट्सएप किसी को अपना पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस अन्य गोपनीय पत्र साझा नहीं करें।
-----
साइबर अपराधियों ने अब अपराध करने का नया तरीका ढूंढा है। झांसे में आए लोगो का इंटरनेट मीडिया अकाउंट लिंक के जरिये हैक कर लेते हैं। अकाउंट हैक करने के लिए फिशिंग लिंक भेजते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही ट्विटर अकाउंट हैकर के कंट्रोल में आ जाता है। - प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह, एसपी साइबर अपराध, उत्तर प्रदेश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।