Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएनजी पाइपलाइन फटने से घरों से निकले लोग

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Oct 2012 01:00 AM (IST)

    संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-19 के सी-ब्लाक में देर रात पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की पाइपलाइन फटने से हडकंप मच गया। आसपास के लोगों ने आइजीएल के हेल्पलाइन पर फोन किया। दस लोगों की टीम ने आकर गैस लाइन को दुरुस्त किया। लाइन फटने के बाद गैस लीक होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-19 के सी-ब्लाक में घरों में गैस आपूर्ति के लिए आइजीएल ने पीएनजी पाइपलाइन बिछा रखी है। कार के टकराने से मकान संख्या सी-512 के लिए जा रही पाइपलाइन फट गई। गैस लीक होने के कारण आसपास के लोग सकते में आ गए। मकान के अंदर और आसपास के लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकल गए। लोग पाइपलाइन से काफी दूर हट गए और वहां किसी को जाने नहीं दिया। लोगों ने आइजीएल के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर गैस पाइप लाइन के फटने की सूचना दी। कुछ ही देर में दस लोगों की टीम मौके पर पहुंची और गैस आपूर्ति को बंद कर पाइप लाइन को दुरुस्त किया गया। लगभग साढ़े दस बजे पाइप लाइन दुरुस्त होने के बाद गैस आपूर्ति पर लाइन की जांच की गई। गैस लीक होने के कारण किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner