Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने किया भूजल सेना का गठन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jul 2017 06:24 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी ने भूजल स

    जिलाधिकारी ने किया भूजल सेना का गठन

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी ने भूजल सेना का गठन कर दिया है। 50 सदस्यीय भूजल सेना की टीम में एक समन्वयक व एक सहसमन्वयक के अलावा एनजीओ से दस सदस्य, डिग्री कॉलेज से दस सदस्य, 10 स्थानीय नागरिक, कक्षा पांच, नौ व ग्यारह से पांच-पांच विद्यार्थी व पांच औद्योगिक प्रतिनिधियों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। भूजल सेना में रामवीर कंवल को समन्वयक व उपासना ¨सह को सहसमन्वयक बनाया गया है। जल्द ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भूजल सेना की भावी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बैठक में समन्वयक व सहसमन्वयक शामिल होंगे।बता दें कि लगातार नीचे जा रहे भूजल स्तर व जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शासन ने प्रत्येक जिले में भूजल सेना का गठन करने का निर्णय लिया है।इस पर अमल करते हुए भूगर्भ जल संरक्षण विभाग व जिलाधिकारी ने टीम का गठन कर लिया है। भूगर्भ जल विभाग के अधिशासी अभियंता उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि भूगर्भ जल दोहन के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य को भूजल सेना पूरा करेगी और इसके जरिये जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मानसून को ध्यान में रखते हुए इसके गठन की प्रक्रिया तेजी से संपन्न हुई, ताकि बारिश के जल संचय को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें