अर्थ टाउन प्रोजेक्ट के निवेशकों ने किया प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अर्थ टाउन बिल्डर के खिलाफ निवेशकों ने प्रदर्श
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अर्थ टाउन बिल्डर के खिलाफ निवेशकों ने प्रदर्शन किया। भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए निवेशक बिल्डर साइट पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बिल्डर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। निवेशकों ने कहा कि बिल्डर लगभग पूरी रकम वसूल कर चुका है। फ्लैट पर कब्जे के लिए उन्हें चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। निवेशकों ने कहा कि वह फ्लैट पर कब्जा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाएंगे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवेशकों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एक ओर जहां जन सुनवाई कर बिल्डरों से कार्य योजना मांग रहा है, वहीं बिल्डर साइट के हालात को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि कार्य योजना के मुताबिक निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा मिल सकेगा। साइट पर बिल्डरों का काम बंद पड़ा हुआ है।
परेशान निवेशक धरना प्रदर्शन करने को मजबूर :
रविवार को भीषण गर्मी के बावजूद अर्थ टाउन प्रोजेक्ट के निवेशक साइट पर पहुंचे और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर ने उनके साथ धोखा किया है। 2010 में फ्लैट की बु¨कग के समय बिल्डर ने दावा किया था कि फ्लैट पर 2012-13 में कब्जा मिल जाएगा। लेकिन 2017 में भी कब्जा मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह फ्लैट की 95 फीसद रकम बिल्डर को दे चुके हैं। जब भी बिल्डर से कब्जे के बारे में पूछते हैं कोई ठोस जवाब नहीं मिलता। निवेशकों ने कहा कि वह वर्षों से फ्लैट पर कब्जा पाने के लिए भटक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के रवैये की वजह से बिल्डरों के हौसले बुलंद हुए और इसका खामियाजा निवेशकों को भुगतना पड़ा रहा है। लोन की किस्त के साथ मकान के किराये की दोहरी मार उन पर पड़ रही है। निवेशकों ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर फ्लैट पर कब्जा दिलाने की मांग करें। इस मौके पर नीलम, सतबीर, संदीप, मुकेश, शिल्पा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।