Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सट्टा में पांच सौ लगा पांच साल में 5 करोड़ कमाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 01:00 AM (IST)

    फोटो एनडीपी - शुक्रवार रात सेक्टर 93 से आइपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले सात को एसटीएफ ने पकड़ा था

    सट्टा में पांच सौ लगा पांच साल में 5 करोड़ कमाया

    फोटो एनडीपी

    - शुक्रवार रात सेक्टर 93 से आइपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले सात को एसटीएफ ने पकड़ा था

    - बुलंदशहर का रहने वाला बीकॉम पास रोहित गुप्ता गैंग लीडर, सट्टा लगाना शुरू कर धंधे में घुसा

    ललित विजय, नोएडा : आइपीएल में सट्टा लगाने वाले गैंग के सरगना रोहित गुप्ता ने पांच सौ रुपये का सट्टा लगाकर इस धंधे में एंट्री की थी। उसने पांच साल पहले बुलंदशहर में पांच सौ का सट्टा लगाया। एक साल तक वह सट्टा में पैसे लगाकर पांच लाख रुपये कमाया। फिर वह सट्टा लगवाने का धंधा करने लगा। जिसमें उसे तेजी से मुनाफा हुआ। ढ़ाई साल बुलंदशहर में ही सट्टे से कमाई कर वह नोएडा आ गया। रोहित गुप्ता डेढ़ साल से नोएडा में गैंग का संचालन कर रहा था। वह आइपीएल समेत सोने के रेट, चुनाव में जीत-हार, मौसम में बदलाव समेत विभिन्न विषयों पर सट्टा लगवाने लगा। जिससे करीब 5 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई। उसने सुपरटेक के एमरॉल्ड कोर्ट सेक्टर 93 ए में पत्नी के नाम से 1.70 करोड़ का फ्लैट लिया और बीएमडब्ल्यू कार खरीदी। वह स्पोर्टस बाइक का भी शौकिन था। उसने हॉली डेविडसन बाइक भी खरीदी। उसके पास अन्य कारें भी थी। सट्टे से खरीदी गई प्रॉपर्टी को अब जब्त किया जाएगा। यह जानकारी सीओ एसटीएफ राजकुमार ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भी सट्टे में पैसे लगा कर रहा था कमाई

    रोहित गुप्ता दूसरों का पैसा सट्टा में लगवाने के अलावा अपना पैसे भी सट्टा में लगाता था। वह दिल्ली के बड़े सटोरियों के माध्यम से यह काम करता था। वह क्रिकेट मैच में लाखों रुपये लगाता था। मैच की अगली बॉल, खिलाड़ी के रन व अन्य चीजों पर भी खुद पैसे लगाकर मोटी कमाई करता था।

    कोलकाता नाइट राइड्स और दिल्ली डेयरडेवल्स पर लगाया था सट्टा

    रोहित गुप्ता व उसके गैंग ने 27 अप्रैल को खेल गए कोलकाता नाइट राइड्स और दिल्ली डेयरडेवल्स मैच पर सट्टा लगाया था। कोलकाता नाइट राइड्स का रेट 70 और दिल्ली डेयरडेवल्स का रेट 72 था। मजबूत टीम पर 10 हजार रुपये लगाने वाले को 17 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। कमजोर टीम पर 10 हजार लगाने वाले को 20 हजार देने का वादा था। पैसे का लेन-देन होने से पहले ही गैंग एसटीएफ की पकड़ में आ गया।

    प्रतिदिन 30-40 लाख रुपये की कमाई करते थे

    रोहित गुप्ता व उसका गैंग पिछले डेढ़ साल से नोएडा में काम करने के दौरान जिस दिन सट्टा लगाता था, उस दिन 30-40 लाख रुपये कमाता था। रोहित के गैंग में गोवा, श्रीलंका, नेपाल व दिल्ली के पंटर (बुकी) जुडे़ थे। बुकी इन जगहों में रहने वाले लोगों का सट्टा लगाते थे। सट्टा से रोहित व उसका गैंग 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुका है।

    बीटफेयर डॉट काम से मिलता था रेट, ऑनलाइन लगता था पैसा

    रोहित बीटफेयर डॉट काम से आइपीएल के लिए सट्टा का अंतरराष्ट्रीय बाजार रेट प्राप्त करता था। 25-30 लोगों का सट्टा एक दिन लगाया जाता था। सट्टा लगाने वालों को एक मोबाइल नंबर दिया जाता था। मैच शुरू होने से पहले वह उस नंबर पर फोन करते थे। जिसपर रोहित सट्टा का रेट बताता था। राहुल सट्टा लगाने वाले का रेट लिखता था। अंकुर उसे लैपटॉप में फीड करता था। पैसे लगाने वालों से पैसा वसूली और डिलीवरी की जिम्मेदारी राहुल, अंकुर, नीरज और सैमुअल की होती थी।

    बुकी की गारंटी के बगैर कोई नहीं लगा सकता था सट्टे में पैसा

    रोहित गुप्ता के गैंग में किसी भी अनजान व्यक्ति को सट्टा लगाने की इजाजत नहीं थी। रोहित के विभिन्न शहरों में फैले पंटर (बुकी) की गारंटी पर ही कोई व्यक्ति इस गैंग के साथ सट्टा लगा सकता था।

    एमरॉल्ड कोर्ट में ही 50 हजार रुपये किराये पर फ्लैट लेकर चला रहा था धंधा

    रोहित भले ही एमरॉल्ट कोर्ट में रहता था लेकिन, वह सट्टे का धंधा चलाने के लिए इसी सोसाइटी में 50 हजार रुपये का फ्लैट किराये पर ले रहा था। जहां से 19 मोबाइल, 2 टीवी, 2 कैलकुलेटर, 2 स्पीकर, 2 नेट कनेक्टर व अन्य सामान बरामद हुए।

    यह है मामला

    एसटीएफ ने शुक्रवार रात एमरॉल्ड कोर्ट सेक्टर 93 में छापेमारी कर आइपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। 27 लाख रुपये बरामद हुए। गैंग लीडर बुलंदशहर का रहने वाले रोहित गुप्ता, गाजियाबाद का रहने वाले आकाश विज, शाहदरा दिल्ली का रहने वाला अशोक गर्ग, संजय नगर गाजियाबाद का रहने वाला राहुल चाना, बुलंदशहर का रहने वाला नीरज गुप्ता व अंकुर गोविल तथा कवि नगर गाजियाबाद का रहने वाला सैमुअल पकड़े गए। इस संबंध में कोतवाली फेज दो में मामला दर्ज कराया गया है।