प्रिशा को सुदंर मुस्कान पर मिला पुरस्कार
जासं, ग्रेटर नोएडा : रायन इंटरनेशनल स्कूल में बेबी शो व कलर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगि
जासं, ग्रेटर नोएडा : रायन इंटरनेशनल स्कूल में बेबी शो व कलर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जहां एक तरफ विद्यार्थियों ने फैशन शो में अपनी चाल से सबको आकर्षित किया वहीं दूसरी तरफ सुंदर कलाकारी से भी सबका दिल जीता।
प्रतियोगिता में सबसे सुंदर मुस्कान के लिए प्रिशा, सुंदर भाव भंगिमा के लिए मानशी, हेल्दी बेबी का पुरस्कार ईशानी, एक्टिव बेबी का भव्या व सुंदर आंखों वाली बेबी का पुरस्कार अनिष्का को दिया गया। कला प्रतियोगिता में उम्र के हिसाब से विद्यार्थियों को दो श्रेणी में बांटा गया। तीन से चार वर्ष आयु वर्ग में मुकुंद को पहला व नव्या को दूसरा एवं ज्योति को तीसरा स्थान मिला। चार से पांच आयु वर्ग में राकेश को प्रथम रोहन को द्वितीय व प्रिशा को तृतीय पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
स्कूल रिपोर्टर : अकांक्षा व इप्शा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।