नोएडा में 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, 417 करोड़ की लागत से बनेगा इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में 417 करोड़ रुपये की लागत से एक इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर को मंजूरी दी है। यह क्लस्टर 200 एकड़ में फैला होगा, जिसमें 2500 करोड़ रुपये का निवेश और 15,000 रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग का हब बनाना है, जिससे उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, चिकित्सा उपकरण और संचार उपकरण जैसे क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ेगा। यह क्लस्टर स्टार्टअप्स और एमएसएमई को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा और बेहतर कनेक्टिविटी से लाभान्वित होगा।

फाइल फोटो
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। तमिलनाडु के बाद अब अब उत्तर प्रदेश को इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्च¨रग का हब बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में 417 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना को अपनी मंजूरी दे दी।
इस क्लस्टर की स्थापना से इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिग में बढ़ोतरी के साथ इनोवेशन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। क्लस्टर की स्थापना में राज्य सरकार की प्रमुख भूमिका होगी। इसलिए मंत्रालय अपने कर्मियों को सरकार के कर्मचारियों के साथ मिलकर तेजी से काम करने का भी निर्देश दिया है।
मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर से जुड़ी इस परियोजना को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जाएगा। यह क्लस्टर 200 एकड़ में फैला होगा और इसमें 2500 करोड़ के निवेश की उम्मीद है। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस परियोजना से विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा और 15,000 रोजगार के अवसर तैयार होंगे।
इस क्लस्टर में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, ऑटोमोटिव और औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, चिकित्सा उपकरण, कंप्यूटर हार्डवेयर और संचार उपकरण जैसे सेक्टर के निर्माण कार्य होंगे।
क्लस्टर की स्थापना से स्टार्टअप और एमएसएमई को विश्व स्तरीय विनिर्माण सुविधाएं मिल सकेंगी। बिजली व पानी की व्यवस्था, सीवेज उपचार, श्रमिकों के आवास, कौशल विकास केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाएं विकसित रूप में मिलने से उद्यमियों की लागत में कमी आएगी।
यह क्लस्टर सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा होगा। यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और आगामी पलवल-खुर्जा एक्सप्रेसवे के साथ रणनीतिक रूप से जुड़ा हुआ है।
यह साइट रेलवे स्टेशन और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे प्रमुख परिवहन केंद्रों के भी करीब है। इसके अलावा यह क्लस्टर मेडिकल डिवाइस पार्क, एमएसएमई व अपैरल पार्क एवं एविएशन हब जैसे महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों से घिरा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।