तहसीलदार को हटाने को लेकर बेमियादी हड़ताल शुरू
संवाद सहयोगी, जेवर : जेवर के तहसीलदार पर भ्रष्टाचार व रिश्वत मांगने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन
संवाद सहयोगी, जेवर : जेवर के तहसीलदार पर भ्रष्टाचार व रिश्वत मांगने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता शुक्रवार को जेवर तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। किसानों का आरोप है जेवर के तहसीलदार किसानों पर ग्राम समाज व सरकारी जमीन की दाखिल कराने के नाम पर रिश्वत की मांग करते हैं। रिश्वत नहीं देने पर तहसील में कोई काम नहीं होता। किसानों ने चेतावनी दी जब तक भ्रष्ट अधिकारियों का जेवर तहसील से नहीं हटाया जाता, उनका धरना जारी रहेगा। किसानों का आरोप है कि तहसीलदार किसानों से अभद्रता करते हैं। कोई भी कार्य बिना रिश्वत दिए नहीं होता। किसानों ने बताया कि क्षेत्र के कुछ किसान ग्राम समाज की जमीन का दाखिल खारिज करवाने गए थे। इसके बदले तहसीलदार रिश्वत की मांग करते हैं। रिश्वत न देने पर किसानों का कोई काम नहीं किया जाता। इस बीच किसानों ने जिलाधिकारी के माध्यम से तहसीलदार के खिलाफ एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार संजय कुमार की अर्थी बनाकर धरनास्थल पर रखी और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दूसरी तरफ तहसीदार संजय कुमार का कहना है कि किसानों का आरोप बेबुनियाद है। कुछ किसान ग्राम पंचायत व सरकारी जमीन का गलत तरीके से दाखिल खारिज करवाने का दवाब बना रहे हैं। सरकारी जमीन का गलत तरीके से दाखिल खारिज करने से इन्कार करने पर रिश्वत मांगने व अभद्र व्यवहार का झूठा आरोप लगाए जा रहा है। धरने पर बैठने वालों में भाकियू भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता मास्टर श्योराज ¨सह, चौधरी कुंवरपाल ¨सह, राजमल ¨सह, विनय तालान, राजीव मलिक, प्रमोद शर्मा, योगेश चौधरी समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।