Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार रुपये गिरे लोहे के दाम, बाजार में हलचल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 08:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नोएडा: बाजार में टाटा टिस्कन कंपनी ने चार रुपये प्रति किलोग्राम लोहे के दाम कम क ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नोएडा:

    बाजार में टाटा टिस्कन कंपनी ने चार रुपये प्रति किलोग्राम लोहे के दाम कम कर दिए हैं। एसएमएस जारी कर डीलरों को इससे अवगत कराया है। इससे बाजार में हलचल मच गई है। उम्मीद की जा रही है कि अन्य कंपनियों द्वारा भी दामों में भारी कमी की जाएगी। बाजार में घटे दाम एक अगस्त से लागू कर दिये गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीआर में रियल एस्टेट इंडस्ट्री में लगातार लोहे व सरिया की मांग कभी बढ़ रही और कभी घटाई जा रही है। इससे व्यापारी का कारोबार उथल पुथल हो रहा है। दाम स्थिर नहीं रहने से ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हाल ही में कंपनी की ओर से दाम में दो रुपये प्रति किलो के भाव की कटौती की गई थी। इसके बाद फिर से चार रुपये लोहे के दाम नीचे किये गए। इस प्रकार दाम नीचे लाने के बाद अब कंपनी के बीच दाम कम करने की होड़ शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है, राठी कंपनी की ओर से 200 रुपये क्विंटल की अचानक बढ़ोतरी कर बाजार में अपने डीलरों को स्थिर करने का प्रयास अवश्य किया गया है।

    टाटा टिस्कन सरिया के दाम की स्थिति

    वर्ग दाम

    6 एमएम 44,125 रुपये

    8 एमएम 40,575 रुपये

    10 एमएम 39,225 रुपये

    12 से 25 एमएम 38,975 रुपये

    (नोट: सभी सरिया के दाम प्रति क्विंटल के हिसाब से तय है।)

    बाजार में बार-बार रेट कम करने से व्यापारियों को बहुत अधिक घाटा होता है। इससे बाजार में अव्यवस्था फैलती है। कंपनी के साथ कारोबार करने में दिक्कत आती है।

    -मनोज भाटी, महामंत्री, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल।

    राठी कंपनी की ओर से बाजार में दाम को लेकर छेड़छाड़ की जा रही है। बड़ी कंपनियों के हमेशा 12 रुपये दाम नीचे होते हैं, लेकिन 200 रुपये प्रति क्विंटल दाम कंपनी ने बढ़ाकर व्यापारियों को परेशान किया है।

    -अभिनंदन भदौरिया, अध्यक्ष, होशियारपुर व्यापार मंडल।

    बाजार में दाम को लेकर जल्दी उठा पटक हो रही है। बाजार में मांग बिल्कुल नहीं है। ऐसे में दाम कम करने से व्यापारियों को घाटा भी हो रहा है।

    -विवेक शर्मा, प्रोपराइटर, लक्ष्मी स्टील्स।