Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंब्रिज व ग्रेटर वैली स्कूल को मिली शानदार जीत

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय ¨सह पथिक स्टेडियम में आयोजित प्रथम स्वर

    By Edited By: Updated: Thu, 29 Oct 2015 05:31 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय ¨सह पथिक स्टेडियम में आयोजित प्रथम स्वर्गीय आनंद शुक्ला क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच दिल्ली स्काटिश स्कूल बनाम ग्रेटर वैली स्कूल के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली स्काटिश स्कूल की टीम ने 17.3 ओवर में 115 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। रितिश ने 46 गेंद का सामना कर 41 रन व अनुज 40 गेंद का सामना कर 33 रनों का योगदान दिया। ऋषभ ने बेहतरीन गेंदबाजी का परिचय देकर 3.5 ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट लिए। कनिष्क ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रेटर वैली स्कूल की टीम 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 116 रन बना कर मैच जीत लिया। ऋषभ को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच कैंब्रिज स्कूल बनाम स्टेप बाइ स्टेप स्कूल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंब्रिज स्कूल की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 152 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेप बाइ स्टेप स्कूल की टीम महज नौ ओवर में ही 48 रन पर आल आउट हो गई। मानव ने चार ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट लिए। कैंब्रिज स्कूल के मानव को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें