इंजेक्शन लगाना आता नहीं, बन गईं एएनएम
जागरण संवाददाता, नोएडा : इंजेक्शन लगाना आता नहीं और नियुक्ति मिल गई अस्पताल में। यह कहावत नहीं, बल
जागरण संवाददाता, नोएडा :
इंजेक्शन लगाना आता नहीं और नियुक्ति मिल गई अस्पताल में। यह कहावत नहीं, बल्कि सत्य है। जिला अस्पताल में दो ऐसी संविदा आक्जिलरी नर्स मिडवाइफ (एएनएम) की नियुक्ति हुई है, जिन्हें बच्चों को टीका लगाना भी नहीं आता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के सीएमएस ने सीएमओ एवं शासन को पत्र लिखते हुए दोनों एएनएम को वापस भेज दिया।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में एएनएम की संविदा पर नियुक्ति हुई थी। सीएमओ कार्यालय से 13 अप्रैल को दो एएनएम को जिला अस्पताल भेजा गया। 14 अप्रैल को दोनों नर्सो को टीकाकरण करने व अन्य इंजेक्शन लगाने की ड्यूटी लगाई गई, लेकिन वहां पर दोनों एएनएम बच्चों को इंजेक्शन नहीं लगा पाई। जिससे थोड़ी ही देर में टीका व अन्य इंजेक्शन लगवाने वालों की भीड़ लग गई। बढ़ती भीड़ के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि ड्यूटी पर तैनात एएनएम इंजेक्शन लगाना ही नहीं जानती हैं। मामले की जांच करने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्वयं मौके पर गए, उन्होंने दोनों को सीएमओ कार्यालय वापस भेज दिया। अन्य स्टाफ की ड्यूटी इंजेक्शन कक्ष में लगाने के बाद बच्चों का टीकाकरण हो सका।
---------
सीएमओ स्तर से एएनएम की नियुक्ति हुई है, लेकिन दोनों अस्पताल में इंजेक्शन भी नहीं लगा पार्ई तो उन्हें अस्पताल में रखने का कोई औचित्य नहीं था। दोनों को वापस भेजने के साथ ही सीएमओ और शासन को पत्र लिखा हूं।
डॉ आरपीएन मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल नोएडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।