समाजवादी व वृद्धावस्था पेंशन के लिए हो रही देरी
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पेंशन समेत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का इंतजार समाप्त
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पेंशन समेत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का इंतजार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। डाटा में गड़बड़ी की वजह से लोगों के खाते में पेंशन की रकम नहीं पहुंच पा रही है। वहीं, शासन समाज कल्याण विभाग पर खामियों को जल्द दूर करने के लिए दबाव बना रहा है।
समाजवादी पेंशन योजना के कई पात्रों को अभी तक रकम नहीं मिल पाई है। दरअसल, विभाग की लापरवाही से कई आवेदकों का डाटा त्रुटिपूर्ण दर्ज हो गया। इसे जांच के दौरान निरस्त कर त्रुटियों को दूर करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, लेकिन संसाधनों की कमी की वजह से विभाग आवेदकों से संपर्क कर डाटा संबंधी जानकारी नहीं जुटा पा रहा है। इससे लोगों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं वृद्धावस्था पेंशन में भी खातों की दिक्कत पेश आ रही है। जिले के कई लाभार्थियों के खाते उन बैंकों में हैं, जो ई-फंड मैनेजमेंट सिस्टम से नहीं जुडे़ हैं। इसलिए उनके खाते में पेंशन नहीं पहुंच पा रही है।
पेंशन के लिए लाभार्थी समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहे हैं। वहीं शासन भी जल्द पेंशन धनराशि देने के लिए विभाग को त्रुटियां दूर करने के निर्देश दे रहा है। वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिये विभागीय अधिकारियों को त्रुटि दूर करने व डाटा दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
--
शासन ने विभिन्न योजनाओं के डाटा की त्रुटि दूर करने संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं। इनके अनुसार खामियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
-करुणेश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।