बंटवारे को लेकर गोलियां चलीं, एक घायल
संवाद सहयोगी, दादरी : कोतवाली दादरी क्षेत्र के गाव बढ़पुरा में शनिवार रात आपसी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई और गोलियां चलीं। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। घायल को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया था।
दादरी कोतवाली क्षेत्र के गाव बढ़पुरा निवासी जतनपाल व बलजीत राकेश भाटी का दादरी में चौधरी मार्केट में दुकानों के बंटवारे को लेकर आपस में काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इस मामले में 26 फरवरी को दुकानों को खाली कराने को लेकर कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया गया था। इसी बंटवारे को लेकर शनिवार रात के समय गाव बढ़पुरा में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चलने लगीं। गोली लगने से पवन का बेटा रतन घायल हो गया। गोली पवन के कंधे में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य लोग भी आ गए। गोली मारने वाला फरार हो गया। घायल को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस में किसी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जाच में लगी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि आपसी बंटवारे को लेकर गोली चलने पर युवक घायल हुआ है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।