Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरदार में बंधना पसंद नहीं

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Jan 2013 11:44 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाददाता, नोएडा : किसी किरदार में बंधना मुझे पसंद नहीं, अलग-अलग तरह के किरदार निभा कर रुपहले पर्दे पर अपनी अलग पहचान कायम करना चाहता हूं। ये बातें सोमवार को मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता मोहित बघेल ने कही। वह आइएमएस के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडी प्रोग्राम 'छोटे मियां' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहित ने फिल्म 'रेडी' में अमर चौधरी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई-लिखाई मथुरा में हुई, लेकिन छह वर्ष की उम्र से ही फिल्मों के प्रति उनका खासा रुझान रहा। बचपन में डांस करना भाता था और गोविंदा को उन्होंने अपना गुरु मान लिया। उन्हें अक्षय खन्ना के साथ गली-गली में शोर है और सलमान खान के साथ रेडी फिल्म में काम करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि परिवार चाहता था कि वह इंजीनियर बनें, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने बताया कि परिवार ने उनकी इच्छा का मान रखा। रचनात्मकता में रुझान वाले मोहित मासकॉम करने के इच्छुक हैं। वह कहते हैं कि वह रेडियो जॉकी बनना चाहते हैं। अभिताभ बच्चन के साथ फिल्म करने की उनकी तमन्ना है। वह बताते हैं कि आज की युवा पीढ़ी काफी सयानी है, सभी अभिभावकों को बच्चों को करियर चुनने की स्वतंत्रता देनी चाहिए। इसके साथ ही बच्चों को भी समझना चाहिए कि उनके अभिभावक उनके लिए हमेशा सही फैसला ही लेंगे। उन्होंने रिएलटी शोज को अनजान प्रतिभाओं को पहचान दिलाने वाला बेहतर मंच बताया। वह जल्द ही लाइफ ओके के चैनल कहता है पोएट में एंकरिंग करते नजर आएंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर