Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muzaffarnagar News: मुस्लिम क्षेत्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चोर समझकर लगाई पिटाई से इलाके में तनाव का माहौल

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:21 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में मुस्लिम बस्ती में एक हिंदू युवक की पिटाई से मौत हो गई। लोगों ने युवक को चोर समझकर पीटा था। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव है और पुलिस तैनात कर दी गई है। स्वामी यशवीर ने इसे टारगेटेड हत्या बताया है।

    Hero Image
    बुढ़ाना में मृतक मोनू की फाइल फोटो और उसके घर में जांच करते एसपी देहात आदित्य बंसल। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। मुस्लिम बस्ती में हिंदू युवक को चोर समझ कर लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी। पीड़ित युवक की मौत हो गई। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। पुलिस ने कई मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया है, जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना कस्बा बुढ़ाना के करबला रोड स्थित मुस्लिम बस्ती में रविवार की सुबह हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल स्वयं पीड़ित के घर पहुंचे और स्वजन से घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मोनू को रविवार की सुबह मुस्लिम बस्ती में कुछ लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई की, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

    बुढ़ाना कस्बा में युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित

    सोमवार सुबह मोनू अपने घर पर मृत मिला। घटना की वजह से तनाव की स्थिति बनी है, जिस कारण मुहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, पुलिस ने मुहल्ले के कई मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

    इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वजन की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

    एसपी देहात आदित्य बंसल ने कहा कि युवक की पिटाई के वीडियो की भी जांच की जाएगी। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह टारगेटेड हत्या है, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए : स्वामी यशवीर

    बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर ने बयान जारी कर कहा कि बुढ़ाना में अनुसूचित वर्ग के मोनू पर मुस्लिम बस्ती में चोर कह कर लाठी डंडे व लोहे की राड से हमला किया गया। उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं। यह कोई साधारण घटना नहीं है, बल्कि टारगेटेड हत्या है, जिससे मुस्लिम बस्ती में कोई हिंदू न जाए और मुस्लिम बस्ती के पास का हिंदू डर के मारे पलायन कर जाए।

    पुलिस गंभीरता से जांच करे और वीडियो से पहचान कर आरोपितों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए। ऐसी वारदात करने वाले असामाजिक तत्वों का एनकाउंटर होना चाहिए। यदि आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो बुढ़ाना की मुस्लिम बस्ती के बाहर हिंदू महापंचायत करेंगे। प्रदेश सरकार से मांग है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाए।