युवक ने अश्लील वीडियो किया वायरल, गिरफ्तार
इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने पर युवती ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुख्य आरोपित के दोस्त को जेल भेज दिया है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर मुख्य आरोपित ने अश्लील वीडियो बनाई थी।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने पर युवती ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुख्य आरोपित के दोस्त को जेल भेज दिया है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर मुख्य आरोपित ने अश्लील वीडियो बनाई थी।
चरथावल थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती ने एसएसपी को दिए प्रार्थना-पत्र में गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपित दुष्कर्म करता रहा। साथ ही आरोपित के दोस्त ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करना चाहा था। इन्कार करने पर आरोपित युवक के दोस्त ने उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया। आरोपित ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत पुलिस की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित युवक के दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घर में घुसकर सर्राफ से नगदी लूटी, हमला
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली कस्बे के ढाकन चौक मोहल्ला निवासी सर्राफ सुभाषचंद वर्मा के घर में सोमवार शाम दो युवक घुस गए और तमंचे से आतंकित कर 50 हजार रुपये व सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर सर्राफ को चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। लोगों ने भाग रहे युवकों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर धर्मेद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर सर्राफ से जानकारी ली और दोनों आरोपितों को थाने ले गई। पीड़ित ने तहरीर दी है। छानबीन की जा रही है। मोबाइल छीनकर भागे युवक को पकड़ा
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली में पिकेट इंटर कालेज के समीप सोमवार रात एक युवक महिला से मोबाइल छीनकर भागा, लेकिन महिला ने उसे पकड़ लिया। छीना-झपटी में मोबाइल गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। महिला के शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई। युवक के स्वजन ने महिला को मोबाइल की मरम्मत का खर्चा दिया। इस पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। लावारिस बच्चा मिला
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली में जानसठ रोड पर एक व्यक्ति को मंगलवार सुबह बच्चा लावारिस घूमता मिला। उसके स्वजन की तलाश की गई, लेकिन सुराग नहीं लगा। उक्त व्यक्ति ने बच्चे को पुलिस चौकी भूड़ पर छोड़ दिया। बच्चे को तलाश करते हुए स्वजन भी पहुंच गए। स्वजन चौकी से बच्चे को साथ ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।