Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगा व‌र्ल्ड बुक में दर्ज हुए काकड़ा के शिवम

    गांव काकड़ा निवासी शिवम गोस्वामी ने लगातार दूसरी बार अपना नाम योगा व‌र्ल्ड बुक में दर्ज कराया है।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 07 Aug 2020 06:06 AM (IST)
    योगा व‌र्ल्ड बुक में दर्ज हुए काकड़ा के शिवम

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। गांव काकड़ा निवासी शिवम गोस्वामी ने लगातार दूसरी बार अपना नाम योगा व‌र्ल्ड बुक में दर्ज कराया है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिवम ने एडवांस आसन विश्वामित्र में लगातार 10 मिनट तक स्थिर रहकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपाल गोस्वामी के पुत्र शिवम ने 28 जनवरी 2020 को योग संकल्प सेंटर ऋषिकेश में हुई प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। देशभर के प्रतिभागियों के बीच शिवम ने विश्वामित्र आसन में 10 मिनट तक एक ही मुद्रा में रहने का नया रिकार्ड बनाया। प्रतियोगिता की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी हुई।

    प्रदर्शन के आधार पर शिवम को इसमें गोल्ड मेडल मिला है। गत दो अगस्त को योगा व‌र्ल्ड बुक के सीईओ राकेश भारद्वाज ने उन्हें डाक से सर्टिफिकेट, गोल्ड मेडल व बैज आदि भेजे।

    इससे पूर्व शिवम दो बार गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं। बीते वर्ष भी उनका नाम योगा व‌र्ल्ड बुक में दर्ज हुआ था। इस तरह अब तक चार व‌र्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम हो चुके हैं। शिवम बताते हैं कि उनका उद्देश्य एशियन योगा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करना है। उनकी इस उपलब्धि पर गांव व क्षेत्र में खुशी है।

    चीन का ऑफर ठुकराया

    शिवम में देशप्रेम का भी जज्बा है। भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव के चलते वह दो बार चीन से मिले नौकरी का आफर ठुकरा चुके हैं। कहते हैं, उनका मकसद योग की विधाओं को आगे बढ़ाना है। ऋषिकेश में रहकर योग प्रशिक्षण भी कराते हैं। कोरोना काल में अपने गांव काकड़ा में रहकर ग्रामीणों को योग की कला सिखा रहे हैं।