पावन कार्तिक महीने में महिलाओं ने प्रभात फेरी निकाली
पावन कार्तिक मास में समाज सेविका ममता त्यागी के सौजन्य से सरवट रोड पर महिलाओं ने कच्ची सड़क से शिव चौक तक प्रभात फेरी निकाली। महिलाएं झूमती-गाती पैदल शिव चौक पर पहुंचीं। शिव चौक पर समाजसेवी देवराज पंवार ने आरती कराई। कार्यक्रम 25 नवंबर तक प्रभात फेरी के रूप में चलाया जाएगा। ममता त्यागी ने अतिथि को पटका व प्रतीकचिह्न देकर सम्मानित किया।
जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पावन कार्तिक मास में समाज सेविका ममता त्यागी के सौजन्य से सरवट रोड पर महिलाओं ने कच्ची सड़क से शिव चौक तक प्रभात फेरी निकाली। महिलाएं झूमती-गाती पैदल शिव चौक पर पहुंचीं। शिव चौक पर समाजसेवी देवराज पंवार ने आरती कराई। कार्यक्रम 25 नवंबर तक प्रभात फेरी के रूप में चलाया जाएगा। ममता त्यागी ने अतिथि को पटका व प्रतीकचिह्न देकर सम्मानित किया। पंडित दिनेश भारद्वाज, पूनम शर्मा, सभासद मंजू त्यागी व सोनिया वालिया आदि महिलाएं मौजूद रहीं। गुड़िया का 'बेबी शो' में पहला स्थान
जेएनएन, मुजफ्फरनगर। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अंतर्गत जिला महिला अस्पताल में आयोजित बेबी शो में खुशीपुरा की गुड़िया को प्रथम स्थान मिला। एक वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेता बच्चों को इनाम दिए गए।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी पुष्पा रानी ने बताया कि नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 15-21 नवंबर के तहत जिला महिला अस्पताल में हुए एक बेबी शो में गुड़िया पुत्री राधा वर्मा पत्नी सचिन, निवासी खुशीपुरा मुजफ्फरनगर प्रथम स्थान, छोटू पुत्र सागर मल्हूपुरा को द्वितीय व गुड़िया पुत्री इजहार निवासी रामलीला टिल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीएमएस डा. अमृत रानी भाम्बे ने बताया कि मां का प्रथम दूध बच्चों के लिए अति आवश्यक है। इसमें सभी विटामिन पाये जाते हैं, जो बच्चों को आजीवन स्वस्थ रखने में बेहतर हैं। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी पुष्पा रानी ने संचालन करते हुए मां के दूध का महत्व बताया, साथ ही शिशु को छह माह तक सिर्फ मां का ही दूध देने की हिदायत दी। अमित कुमार, अनीता, बबीता व रतन ने योगदान दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।