वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित, नाहक वहम न करें : डा. बंसल
कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली खेप जिले के स्वास्थ विभाग को प्राप्त हो गई। वरिष्ठ फिजीशियन डा. एमके बंसल टीकाकरण के लिए आई कोवीशील्ड वैक्सीन को पूर्ण रूप से सुरक्षित बताते हुए कारगर होने का दावा करते हैं। कहते हैं कि लोग नाहक ही वहम कर रहे हैं वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित व प्रभावी है।

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली खेप जिले के स्वास्थ विभाग को प्राप्त हो गई। वरिष्ठ फिजीशियन डा. एमके बंसल टीकाकरण के लिए आई कोवीशील्ड वैक्सीन को पूर्ण रूप से सुरक्षित बताते हुए कारगर होने का दावा करते हैं। कहते हैं कि लोग नाहक ही वहम कर रहे हैं, वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित व प्रभावी है।
16 जनवरी से जनपद में कोरोना वायरस वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। वरिष्ठ फिजीशियन डा. एमके बंसल वैक्सीन के प्रभाव को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट हैं। कहते हैं कि एक वर्ष के कोरोना काल के चलते लोग वहम में हैं। प्रत्येक दवा तथा उपचार को लेकर लोगों में भ्रांति है। इसलिए कोई अतिश्योक्ति नहीं कि वैक्सीन के परिणाम को लेकर लोग ऐसा सोचे। लेकिन देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार कोवीशील्ड वैक्सीन पूरी तरह से न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि पूर्ण कारगर भी। डा. एमके बंसल ने बताया कि वैक्सीन इस माहोल में बनाया गय है। मेहनत व दिमाग का इस्तेमाल कर वैक्सीन को बहुत जल्द बना दिया गया है। इसलिए लोगों के मन में थोड़ा वहम है। देश में चार पांच बड़ी फर्म वैक्सीन बना रही हैं। रशिया तथा चाइना सहित विश्व के कई अन्य देश वैक्सीन बना रहे हैं। कई अन्य देश भारत से ही वैक्सीन खरीदना चाहते हैं। वैक्सीन विकसित करने तथा निर्माण के मामले में भारत विश्व के कई बड़े देशों से काफी आगे रहा है। डा. एमके बंसल ने कहा कि वैज्ञानिक ज्ञान किसी की बपौती नहीं है। भारत इस मामले में पहले ही काफी आगे निकल चुका है। यदि वैक्सीन लगने के बाद कुछ साइड इफेक्ट होता भी है तो उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस मामले में उपचार दिया जाता है। दूसरी प्रकार के टीका लगने पर मामूली साइड इफेक्ट होता है। इसलिए कोरोना वायरस टीकाकरण को भी सामान्य तरह से लें घबराएं नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।