Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम अपना करें, सोचें देश के बारे में : उत्तर कुमार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2020 12:05 AM (IST)

    हरियाणवी तर्ज पर बनने वाली देशी फिल्मों के सुपर स्टार उत्तर कुमार साथी हीरोइन कविता जोशी के साथ कस्बे में पहुंचे। सपा नेता के आवास पर दोनों मीडिया से रूबरू हुए।

    काम अपना करें, सोचें देश के बारे में : उत्तर कुमार

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। हरियाणवी तर्ज पर बनने वाली देशी फिल्मों के सुपर स्टार उत्तर कुमार साथी हीरोइन कविता जोशी के साथ कस्बे में पहुंचे। सपा नेता के आवास पर दोनों मीडिया से रूबरू हुए। उत्तर ने लोगों से देश के बारे में सोचने को कहा तो जोशी ने कहा कि बेटियों के बिना कुछ भी संभव नहीं। दोनों हरिद्वार जाने के दौरान कुछ समय के लिए रुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालीवुड स्टार उत्तर कुमार रविवार को हरिद्वार कवि सम्मेलन में जाने के दौरान कस्बे में कुछ देर के लिए सपा नेता मोहम्मद इरशाद के आवास पर रुके। धाकड़ छोरा जैसी सुपरहिट फिल्म के हीरो उत्तर कुमार ने कहा कि कहा कि देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है। चारों तरफ काम होता दिख रहा है, ऐसे में हमें भी देश के लिए सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि काम हमें अपना ही करना है, लेकिन दिमाग में देश को रखना है। हमें अपनी संस्कृति को नहीं छोड़ना है। बॉलीवुड में जाने की बात पर कहा कि खुद काम मांगने नहीं जाऊंगा, मुंबई से कोई बुलाएगा तब सोचूंगा। हीरोइन कविता जोशी ने कहा कि बेटियां हैं तो सब कुछ है। परिवारों को बेटियों को भी हर तरह से प्रोत्साहित करना चाहिए। बेटियों को हर जगह काम करने का मौका मिलना चाहिए। इस दौरान विकास बालियान, जय भगवान कश्यप, संजीव कुमार, विकास कुमार, सतेंद्र राठी, शहजाद, जाहिद आदि लोग मौजूद रहे।

    मुद्दों पर आधारित होती हैं फिल्में

    उत्तर कुमार और कविता जोशी ने बताया कि उनकी फिल्में समाज को दिशा देने के अलावा सरकारी योजनाओं की जानकारी देती हैं। उन्होंने बताया कि विकास की बहू, मुद्दा, अलझ-पलझ, नटखट, लाट साहब, फजीता आदि फिल्में समाज को नई दिशा देती है। हमारी फिल्में देशभक्ति के अलावा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ', शराबबंदी, एनआरसी, महिला उत्पीड़न, बिजली चोरी रोकने, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर आधारित होती हैं।

    सिन्हा बैनर में काम कर चुकी है कविता

    कविता जोशी ने बताया कि देशी फिल्मों के अलावा वह क्राइम पेट्रोल के तीन एपिसोड, गोदरेज हेयर कलर के ऐड में काम करने के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के होम प्रोडक्शन की 'वैभव लक्ष्मी' फिल्म में काम कर चुकी हैं। उन्होंने हरियाणवी गाने भी गाए हैं। कविता ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिला संसाधनों के मामले में अपने आप में बहुत अच्छा है। यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं।