UPPCL: मीटर कर रखे थे बंद और घर में चल रहा था पंखे-बल्ब, अचानक मारा छापा तो अधिकारियों के भी उड़ गए होश
पुरकाजी में बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए गए अभियान में 44 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जाँच में पाया गया कि कई लोग सीधे लाइन से कटिया डालकर बिजली जला रहे थे जबकि कुछ ने मीटरों से छेड़छाड़ की थी। टैम्पर्ड मीटरों को जब्त कर लिया गया है और सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
संवाद सूत्र, पुरकाजी। विद्युत निगम के लिए बड़े बकाएदार सिरदर्द बने हैं, लेकिन बिजली चोरी भी परेशानी का सबब बनी है। पुरकाजी में चलाए गए बिजली चोरी रोको अभियान में सच्चाई की परत खुली। मीटर को छोड़कर कहीं लाइन पर कटिया डालकर बिजली जलाई जा रही थी, जबकि मीटर से छेड़छाड़ कर उन्हें टैम्पर्ड किया गया था।
इससे मीटर में रीडिंग बंद थी, लेकिन मकानों में बिजली चालू पाई गई। सभी मीटर जब्त कर परीक्षण के लिए लैब भिजवाए गए हैं। बिजली चोरी करने वाले 44 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गुरुवार को दिन ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल व अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार यादव के निर्देशन में एसडीओ पुरकाजी कपिल मुनि के नेतृत्व में बिजली चोरों व बकायेदारों के खिलाफ कस्बा पुरकाजी में पांच-पांच लोगों की टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया। पांचों टीम ने एक साथ अलग-अलग मुहल्ले में चेकिंग की।
इसके लिए पुरकाजी थाना पुलिस को भी साथ लिया गया। टीम ने सबसे पहले पुरकाजी देहात से चेकिंग आरंभ की। इसके बाद लक्सर रोड, झोझगान, जाटान, रोडवेज नगर, शहरदारान की मिश्रित आबादी में चेकिंग अभियान चलाया है। अधिकांश स्थानों पर विद्युत चोरी का हाल देखकर अधिकारी भी आश्चर्य में पड़ गए।
आवासों पर मीटर लगे थे, लेकिन सीधे लाइन पर कटिया डालकर बिजली जलाई जा रही थी। हंगामा एवं अफरातफरी मचने पर पुलिस स्थिति को काबू किया। 23 मकानों पर सीधे बिजली चोरी पकड़ी गई है, जबकि 21 स्थानों पर मीटर से छेड़छाड़ कर उन्हें टैम्पर्ड किया गया था।
मीटर को शंट कराकर उसकी रीडिंग को रोका गया था, जबकि विद्युत को बाइपास कर रखा था। इससे निगम की लाइन से बिजली सीधे संसाधनों से जुड़ी मिली है। टीम ने तत्काल टैम्पर्ड मीटर को उतारकर जब्त किया है, जबकि उपभोक्ता के यहां पर नए मीटर लगाए गए हैं। चेकिंग के दौरान टीम में शहर के सभी एसडीओ, एसडीओ मीटर, जेई समेत 55 अधिकारी शामिल थे।
पुरकाजी में वृहद स्तर पर विद्युत चोरी जांच, अभियान चलाया गया है। यहां पर 44 घरों पर बिजली चोरी मिली है। 21 स्थानों पर मीटर को टैम्पर्ड कर रखे थे। इनकी लैब में जांच कराई जा रही है, जांच के बाद उपभोक्ता के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई होगी। हालांकि सभी बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। - पवन कुमार अग्रवाल, मुख्य अभियंता, ऊर्जा निगम मुजफ्फरनगर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।