UP Toll Tax: मीरापुर के रास्ते मेरठ-बिजनौर जाने पर देना होगा टोल, पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना प्लाजा
पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर मीरापुर के पास टोल प्लाजा शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर से मेरठ-बिजनौर जाने वालों को अब टोल देना होगा। राजमार्ग चौड़ीकरण से यात्रा का समय कम हुआ है। टोल दरें 60 रुपये से 390 रुपये तक हैं और 20 किमी के दायरे में रहने वाले मासिक पास बनवा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा राजमार्ग चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण होने पर मीरापुर के मुझेड़ा में बनाए गए टोल प्लाजा से टोल वसूली आरंभ हो गई है। अब वाहन चालकों को मुजफ्फरनगर से मीरापुर के रास्ते बिजनौर, मुरादाबाद अथवा मेरठ की तरफ जाने के लिए टोल टैक्स देना होगा।
2022 में मीरापुर से मुजफ्फरनगर पानीपत खटीमा राजमार्ग का चौड़ीकरण कार्य शुरू किया गया था। इसके तहत संभलहेडा गंगनहर, सालारपुर, कवाल, सिखेडा गांव में पुल का भी निर्माण किया गया।
पूर्व में मीरापुर से मुजफ्फरनगर जाने वाली बस करीब 28 किमी की दूरी को सवा घंटे में पूरा करती थी, लेकिन राजमार्ग का चौड़ीकरण होने के बाद अब रोडवेज बस मोंटी तिराहा से महावीर चौक तक करीब 30 मिनट में पहुंच जाती है। राजमार्ग चौड़ीकरण से लोगों के समय व वाहनों के मेंटेनेंस की बचत हुई है।
वहीं, एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा मुंबई की इंद्रदीप इंफ्रा कंपनी को टोल का टेंडर दिया गया है। कंपनी द्वारा सोमवार से गांव मुझेडा स्थित टोल को चालू कर दिया गया है।
टोल प्लाजा के प्रबंधक आकाश चौधरी ने बताया कि करीब 10.5 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कंपनी को टेंडर मिला है। उन्होंने बताया कि राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक आपातकाल सेवा के लिए 14449 नंबर पर काल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पीनना बाइपास से मीरापुर तक करीब 40 किमी की दूरी तक का टोल यहां पर वसूला जाएगा।
छोटी दिक्कतों के साथ सुबह सात बजे से शुरू हुआ टोल
गांव मुझेडा में रविवार को कंपनी के अधिकारियों ने टोल का ट्रायल किया था। सोमवार की सुबह सात बजे से कर्मचारियों ने टोल चालू कर दिया। यहां पर 16 लाइनें बनाई गई है।
यहां पर दोनों ओर एक-एक लाइन बिना फास्टैग वाले वाहनों के लिए बनी हुई है। इस दौरान बिना फास्टैग वाले वाहनों की कतार लगने से सुबह थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन बाद में धीरे-धीरे यातायात सामान्य होने लगा।
20 किमी के दायरे वालों के लिए बनेगा पास
मीरापुर से मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को टोल चालू होने की जानकारी लगी तो वह एक बार को परेशान दिखाई दिए लेकिन राजमार्ग के चौड़ीकरण के बाद समय की होने वाली बचत को देखकर वह टोल वसूले जाने पर संतुष्ट भी दिखाई दिए।
मैनेजर आकाश चौधरी ने बताया कि टोल के 20 किमी के दायरे में आने वाले लोग अपनी कार, जीप, वैन व हल्के वाहनों के लिए 350 रुपये देकर मासिक पास बनवा सकते हैं।
ये हैं टोल की दर
- कार, जीप, वैन या हल्का मोटर वाहन चालकों को एकतरफ की यात्रा पर 60 रुपये, एक दिन में वापसी पर 90 रुपये, मासिक 50 यात्रा का पास 2020 रुपये और जिले में पंजीकृत वाहनों से 30 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
- हल्का व्यावसायिक वाहन, हल्का माल वाहन या मिनी बस से एकतरफ की यात्रा पर 100 रुपये, एक दिन में वापसी पर 145 रुपये, मासिक 50 यात्रा का पास 3265 रुपये और जिले में पंजीकृत वाहन से 50 रुपये शुल्क होगा।
- बस या ट्रक (दो एक्सल तक) से एकतरफ की यात्रा पर 205 रुपये, एक दिन में वापसी पर 310 रुपये, मासिक पास 6840 और जिले में पंजीकृत वाहन पर 105 रुपये शुल्क लगेगा।
- बस या ट्रक (दो एक्सल) एकतरफ की यात्रा पर 225 रुपये, एक दिन में वापसी पर 335 रुपये, मासिक पास 7460 रुपये और जिले में पंजीकृत वाहन पर 110 रुपये शुल्क होगा।
- भारी निर्माण मशीनरी (एचसीएम) या अर्थ मूविंग इक्विपमेंट (ईएमई) या मल्टी एक्सल वाहन (एमएवी) (चार से छह एक्सल) से एक तरफ की यात्रा पर 320 रुपये, एक दिन में वापसी पर 485 रुपये, मासिक पास 10725 रुपये व जिले में पंजीकृत वाहन पर 160 रुपये शुल्क लगेगा।
- बड़े आकार के वाहन (सात या अधिक एक्सल) एक तरफ यात्रा पर 390 रुपये, एक दिन में वापसी पर 590 रुपये, मासिक पास 13060 रुपये व जिले में पंजीकृत वाहन पर 195 रुपये शुल्क लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।