UP Police Constable Result 2024: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, खुशी की लहर
UP Police Constable Result 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। इसमें गांव कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एक साथ गांव 26 युवक-युवतियों के पास होने पर खुशी का माहौल है। अब जल्दी ही यूपी पुलिस में सिपाही बनने का उनका सपना पूरा हो जाएगा।

सोनू धीमान, जागरण, मीरापुर/मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। इसमें गांव कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एक साथ गांव 26 युवक-युवतियों के पास होने पर खुशी का माहौल है। अब जल्दी ही यूपी पुलिस में सिपाही बनने का उनका सपना पूरा हो जाएगा।
गांव कासमपुर खोला के लोग शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक हैं तथा गांव के करीब 50 युवक व युवतियां सरकारी व गैर सरकारी नौकरी पर रहकर अध्ययनरत युवाओं की शिक्षा में मदद कर रहे हैं। उनको प्रेरित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में गांव के 70 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था।
गुरुवार को भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम आया, जिसमें पुष्पेंद्र, सुमित कुमार, रोबिन कुमार, अतुल कुमार, अंकुर कुमार, नारायण सिंह, शिवम, प्रिंस, वीशु, शिवम, सुधांशु, सोनेंदर, गौरव, सुमित, अनुज, जतिन, सौरभ, श्रीकांत, आकाश, शिवांगी, अनिल कुमार, अनिल, नितिन, पारूल, कीर्ति, रितु, रश्मि उत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षाफल देखकर खिले चेहरे
परीक्षाफल देखकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे तथा पूरे गांव में एक साथ इतनी बडी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन होने पर ग्रामीणों में खुशी छा गई। कासमपुर खोला युवा जागृति मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि युवाओं की पहल सार्थक सिद्ध हो रही है। एक साथ 26 अभ्यर्थियों का चयन होना गांव के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि बच्चों की यह सफलता अभिभावकों के लिए भी गर्व का विषय है, इससे आसपास के क्षेत्र के युवा एवं अभिभावकों में बच्चों की शिक्षा एवं कामयाबी के प्रति रूचि बढ़ेगी।
गांव में लाइब्रेरी बनवाकर दी थी सौगात
सरकारी व गैर सरकारी नौकरी पर तैनात युवक व युवतियों ने वर्ष 2019 में युवा जागृति मंच का गठन किया था तथा युवा जागृति मंच ने करीब दो वर्ष पूर्व अपने खर्च से गांव में लाइब्रेरी की स्थापना की थी। जिससे युवाओं को पढ़ाई में अधिक मदद मिली। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री रहे अशोक कटारिया ने गांव में एक लाइब्रेरी की स्वीकृति दी, जिसका निर्माण पूर्ण होने वाला है।
ये भी पढ़ेंः UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट घोषित, यहां क्लिक कर करें चेक
ये भी पढ़ेंः UP News: बरेली में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा बदलाव, शहर को चार जोन और 32 सेक्टर में बांटा
प्रदेश के मुखिया ने भरा था युवाओं में जोश
करीब दो माह पहले ही गांव कासमपुर खोला क्षेत्र स्थित बीआइटी कालेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृहद रोजगार मेला के दौरान युवाओं को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि युवा पढ़ाई के साथ खेलों के प्रति भी जागरूक बनें। पदक लेकर आओ और सरकारी नौकरी पाओ। प्रदेश के मुखिया के इस बयान से युवाओं में उम्मीद की किरण जगी थी तथा इसके बाद से युवा खेलों के प्रति भी जागरूक हुए हैं। सरकार द्वारा गांव कासमपुर खोला में स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
भाई-बहन का चयन
गांव कासमपुर खोला निवासी सुमत पेशे से किसान हैं तथा इनके तीन बच्चे हैं। जिनमें बडी पुत्री सोनम है, जिसकी शादी हो चुकी है व उससे छोटा प्रिंस तथा पारूल हैं, जिनका सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में चयन हुआ है। सुमत ने बताया कि दोनों बच्चे पढ़ाई के प्रति जागरूक हैं। प्रिंस ने कहा कि पिता को कड़ी मेहनत करते देखते हैं तो कुछ बड़ा करने का मन करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।