UP News : हर तीन महीने बाद दूसरे लड़के से करती थी शादी, आधार कार्ड में बदलवा लेती थी नाम पता- अब चढ़ी पुलिस के हाथ
इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपित ज्योति को कवाल गांव के निकट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 17 सौ रुपये नकदी मंगलसूत्र व अंगूठी और चांदी की पाजेब आदि बरामद हुए हैं। ज्योति को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, जागरण, जानसठ। नाम और आधार कार्ड बदलकर शादी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से नकदी, सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपित महिला को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
तीन महीने बाद हो गई थी फरार
जानसठ कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि जनपद मेरठ के थाना गंगानगर के गांव मामेपुर निवासी 34 वर्षीय ज्योति पुत्री स्वर्गीय विष्णु ने एक वर्ष पूर्व जानसठ क्षेत्र के गांव निठारी निवासी अंकित पुत्र महकार सिंह से शादी की थी। तीन महीने बाद सोने चांदी के जेवरात और नकदी लेकर वह फरार हो गई थी।
7 बार कर चुकी थी शादी
अंकित ने ज्योति के खिलाफ जानसठ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ज्योति पहले भी लगभग सात बार आधार कार्ड और नाम बदलकर इसी तरह से शादी कर चुकी है। वहां से भी पैसे और सामान लेकर फरार हो चुकी है।
इस गिरोह में अमरीश पुत्र मानसिंह निवासी गगोल थाना परतापुर जनपद मेरठ व मांगेराम पुत्र विक्रम सिंह निवासी अहरोड़ा थाना जानसठ भी शामिल हैं। वह ज्योति का नाम और धर्म बदलकर शादी कराने का काम करते हैं। पैसा और जेवरात महिला लेकर फरार होती थी, उसे आपस में बांट लेते हैं। पुलिस अमरीश को पहले ही जेल भेज चुकी है।
इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपित ज्योति को कवाल गांव के निकट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 17 सौ रुपये नकदी, मंगलसूत्र व अंगूठी और चांदी की पाजेब आदि बरामद हुए हैं। ज्योति को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।