Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शायर अमान हैदर को यूएई ने दिया गोल्डन वीजा, नौकरी के सिलसिले में गए थे दुबई

    जनपद के ख्यातिलब्ध शायर और दुबई में वीएफएस ग्लोबल कंपनी के हेड कॉर्पोरेट अफेयर अमान हैदर अमान को यूएई ने प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा दिया है। अमान हैदर जिले के गांव वलीपुरा के रहने वाले हैं और दुबई में नौकरी के साथ उर्दू शायरी और लेखन भी कर रहे हैं। गांव वलीपुरा निवासी अमान हैदर काफी वर्षो से दुबई में नौकरी करते हैं।

    By Rashid Ali Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 11 Mar 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    दुबई में प्रसिद्ध शायर व लेखक जावेद अख्तर के साथ मुजफ्फरनगर के गांव वलीपुरा निवासी शायर अमान हैदर। सौजन्य स्वयं

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। जनपद के ख्यातिलब्ध शायर और दुबई में वीएफएस ग्लोबल कंपनी के हेड कॉर्पोरेट अफेयर अमान हैदर अमान को यूएई ने प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा दिया है। अमान हैदर जिले के गांव वलीपुरा के रहने वाले हैं और दुबई में नौकरी के साथ उर्दू शायरी और लेखन भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव वलीपुरा निवासी अमान हैदर काफी वर्षो से दुबई में नौकरी करते हैं। एमबीए करने के बाद अमान हैदर अमान ने उर्दू शायरी शुरू कर दी थी। कुछ वर्ष पहले अमान हैदर अमान नौकरी के सिलसिले में दुबई चले गए थे। 

    हाल में ही यूएई सरकार ने उन्हें गोल्डन वीजा देकर सम्मानित किया है। उन्होने बताया कि वह पहले बिना अरबी जानने वाले शायर हैं जिन्हें यूएई ने गोल्डन वीजा देकर सम्मानित किया है।

    उन्होंने बताया कि गोल्डन वीजा 10 साल के लिए दिया जाता है तथा उसके बाद रिन्यू किया जाता है। बताया कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, गायक शान और नेहा कक्कड़ तथा अन्य कई लोगों को भी यूएई ने गोल्डन वीजा दिया है। उनकी पहली गजल की किताब ‘अपनी अमान में रखना’ आ चुकी है। अमान हैदर अपनी दूसरी किताब दूसरे किनारे पर लिख रहे हैं। जो शीघ्र ही पब्लिश होने वाली है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा में उभरते गतिरोध से कांग्रेस में बढ़ रहे दावेदार, नए सिरे से संभावनाएं तलाशने आगरा पहुंच रहे पूर्व सांसद राज बब्बर

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पांच छोटे दलों ने दिया कांग्रेस को समर्थन, देखें लिस्ट