UP News: शायर अमान हैदर को यूएई ने दिया गोल्डन वीजा, नौकरी के सिलसिले में गए थे दुबई
जनपद के ख्यातिलब्ध शायर और दुबई में वीएफएस ग्लोबल कंपनी के हेड कॉर्पोरेट अफेयर अमान हैदर अमान को यूएई ने प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा दिया है। अमान हैदर जिले के गांव वलीपुरा के रहने वाले हैं और दुबई में नौकरी के साथ उर्दू शायरी और लेखन भी कर रहे हैं। गांव वलीपुरा निवासी अमान हैदर काफी वर्षो से दुबई में नौकरी करते हैं।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। जनपद के ख्यातिलब्ध शायर और दुबई में वीएफएस ग्लोबल कंपनी के हेड कॉर्पोरेट अफेयर अमान हैदर अमान को यूएई ने प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा दिया है। अमान हैदर जिले के गांव वलीपुरा के रहने वाले हैं और दुबई में नौकरी के साथ उर्दू शायरी और लेखन भी कर रहे हैं।
गांव वलीपुरा निवासी अमान हैदर काफी वर्षो से दुबई में नौकरी करते हैं। एमबीए करने के बाद अमान हैदर अमान ने उर्दू शायरी शुरू कर दी थी। कुछ वर्ष पहले अमान हैदर अमान नौकरी के सिलसिले में दुबई चले गए थे।
हाल में ही यूएई सरकार ने उन्हें गोल्डन वीजा देकर सम्मानित किया है। उन्होने बताया कि वह पहले बिना अरबी जानने वाले शायर हैं जिन्हें यूएई ने गोल्डन वीजा देकर सम्मानित किया है।
उन्होंने बताया कि गोल्डन वीजा 10 साल के लिए दिया जाता है तथा उसके बाद रिन्यू किया जाता है। बताया कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, गायक शान और नेहा कक्कड़ तथा अन्य कई लोगों को भी यूएई ने गोल्डन वीजा दिया है। उनकी पहली गजल की किताब ‘अपनी अमान में रखना’ आ चुकी है। अमान हैदर अपनी दूसरी किताब दूसरे किनारे पर लिख रहे हैं। जो शीघ्र ही पब्लिश होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।