Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, ग्रामीणों से की गई ये अपील

    किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कस्बे व क्षेत्र में पुलिस अलर्ट रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स गश्त करती रही। तथा सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। मंगलवार को किसानों के द्वारा दिल्ली कूच को लेकर कस्बे व क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स गश्त करती रही। किसानों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

    By Amit Sharma Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 13 Feb 2024 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

    संवाद सूत्र, जानसठ। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कस्बे व क्षेत्र में पुलिस अलर्ट रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स गश्त करती रही। तथा सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। मंगलवार को किसानों के द्वारा दिल्ली कूच को लेकर कस्बे व क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स गश्त करती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली प्रभारी जनक सिंह चौहान क्षेत्र मे शांति बनाए रखने को लेकर लगातार क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ दौरा करते रहे। उन्होंने सभी गांवों में पहुंचकर किसानों व ग्रामीणों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की।

    कस्बे में कस्बा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान ने इंस्पेक्टर क्राइम योगेंद्र शर्मा एसएसआई जितेंद्र कुमार व पुलिस फोर्स को साथ लेकर क्षेत्र में लगातार गश्त की। उन्होंने क्षेत्रवासियों को समझाया कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: भाजपा के कदम पर टिकी सपा की रणनीति, बरेली व आंवला दोनों सीटों पर चार-चार दावेदार