UP Home Guard Bharti 2025: यूपी में होगी 45 हजार होमगार्ड की भर्ती, वीके मौर्य ने बताई अंदर की बात
मुजफ्फरनगर में पुलिस महानिदेशक विजय कुमार मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही 45 हजार होमगार्डों की भर्ती होगी जिसकी प्रक्रिया सिपाही की तरह होगी। होमगार्डों को सिपाही के समान वेतन मिलेगा और उन्हें गृह जनपद में ही नौकरी मिलेगी। सरकार होमगार्डों और उनके परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की तैयारी कर रही है और एक नया एक्ट भी जल्द लागू होगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) विजय कुमार मौर्य ने कहा कि यूपी में जल्दी ही 45 हजार होमगार्डों भर्ती होने वाली है। सिपाही की तर्ज पर भर्ती प्रक्रिया होगी। उन्हें वेतन एवं भत्ता भी सिपाही वाला ही मिलेगा। यह युवाओं के लिए बेहतर अवसर है।
गुरुवार को वह एक दिवसीय प्रवास पर मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उन्हें सलामी दी गई। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के लिए सरकार की ओर से कई सुविधाएं की जा रही हैं। प्रदेश में फिलहाल 73 हजार होमगार्ड हैं। अब 45 हजार पदों पर नई भर्ती होने जा रही है।
होमगार्ड में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें उनके गृह जनपदों में ही नौकरी मिलती है। साथ ही होमगार्ड और उनके परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही नया एक्ट भी लागू होने वाला है।
इसको लेकर सरकार लगातार विचार कर रही है। यूपी में सभी होमगार्ड के सैलरी अकाउंट भी खुलवाए गए हैं, जिनका वेतन सीधा उनके खाते में जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी होमगार्ड किसी भी घटना-दुर्घटना में बलिदान होता है, तो उसके लिए 35 लाख रुपये आर्थिक सहायता की व्यवस्था भी की गई है।
इसके अलावा पांच लाख रुपये मृतक आश्रित को सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं। एक स्वजन को नौकरी की भी व्यवस्था है। होमगार्डों का पूरा विवरण भी आनलाइन कर दिया गया है, जिसमें उनके नाम, पता और नियुक्ति तिथि से लेकर जन्मतिथि आदि का डेटा भी अपडेट रहेगा।
आज के समय में होमगार्ड पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सुरक्षा का माहौल पैदा कर रहे हैं। इस दौरान मंडलीय कमांडेंट कृपा शंकर पांडेय, जिला कमांडेंट अंकिता श्रीवास्तव और सिद्धार्थ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।