Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP CM Yogi Adityanath: सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए फूल, गदगद हुए शिवभक्त

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 12:25 PM (IST)

    Kanwar Yatra 2025 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर तक हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर उन्होंने पुष्प वर्षा की। मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कावड़ियों ने हर हर महादेव और योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।

    Hero Image
    Kanwar Yatra 2025: कांवड़ियों पर फूल बरसाने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। Kanwar Yatra 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। वह गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर में सवार होकर दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे कावड़ यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा करते हुए मुजफ्फरनगर तक पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां शिव चौक पर कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, मीरापुर से रालोद विधायक मिथलेश पाल, नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप समेत भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। वही शिवचौक पर पुष्प वर्षा होने के दौरान कावड़ ला रहे शिव भक्तों ने हर हर महादेव के साथ ही योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। 

    कल मंत्रियों ने बरसाए थे कांवड़ियों पर फूल

    ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर एवं व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कांवड़ा यात्रा की व्यवस्था परखी। शिवचौक समेत विभिन्न स्थलों पर कांवड़ियों पर फूल बरसाए। माननीयों की सेवा से कांवड़ियों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप समेत भाजपाइयों ने शिवचौक ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की।

    कांवड़ शिविर का किया उद्घाटन

    इसके साथ ही सब्जी मंडी में लगे कांवड़ शिविर समेत उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की ओर से कंपनी बाग में लगे शिविर, शिवचौक कंट्रोल रूम, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन कावड़ शिविर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कावड़ शिविर घास मंडी अंसारी रोड पर उद्घाटन किया। मंत्रियों ने कांवड़ियों को प्रसाद वितरित किया। चिकित्सा व विश्राम की व्यवस्था देखी। साथ ही कांवड़ियों से बातचीत की।

    कांवड़ यात्रियों का रखा जा रहा पूरा ध्यान

    सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कांवड़ यात्रा सनातन परंपरा की अद्भुत पहचान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कांवड़ मार्ग पर स्वच्छता, यातायात नियंत्रण, जलापूर्ति एवं मेडिकल रिस्पंस टीम जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कावड़ यात्रा उत्तराखंड के बाद सर्व प्रथम मुजफ्फरनगर से होकर गुजरती है। यह जनपद के लिए गौरव की बात है। पुलिस-प्रशासन समेत नागरिक कांवड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner