UP Board Compartment Exam: कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट आउट, मगर DIOS ने तारीख बदलने के लिए शासन को भेज दिया लेटर
मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को होनी है। डीआईओएस ने कांवड़ यात्रा के चलते परीक्षा तिथि बदलने के लिए शासन को पत्र लिखा है क्योंकि इस दौरान रास्ते बंद रहेंगे और छात्रों को परेशानी होगी। जनपद के 740 छात्र-छात्राओं ने अंक सुधार के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा दो पालियों में होगी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट-इंप्रूवमेंट परीक्षा आगामी 19 जुलाई को होना तय हुई है। परीक्षा तिथि पर डीआईओएस ने आपत्ति जताते हुए परीक्षा 23 जुलाई के बाद कराने के लिए शासन को पत्र भेजा है। डीआईओएस ने ऐसा कांवड़ यात्रा को देखते हुए किया है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा जनपद के 58700 परीक्षार्थियों ने दी थी। परीक्षाफल में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को अपेक्षित अंक नहीं मिले हैं। जिसके चलते जनपद के 740 छात्र-छात्राओं ने अंक वृद्धि के लिए कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद से कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गई है। इस समय अवधि में जनपद में कांवड़ यात्रा शीर्ष पर रहेगी। हाइवे समेत कई मार्ग कांवड़ यात्रा के चलते सामान्य आवागमन के लिए बंद रहेंगे।
ऐसे में जनपद में बनाए गए एकमात्र परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में परीक्षार्थियों को पहुंचने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। जिसके चलते डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास ने माध्यमिक शिक्षा परिषद को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि परीक्षा कांवड़ यात्रा के बाद अर्थात 23 जुलाई के बाद कराई जाए।
डीआईओएस ने बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए तैयारी पूरी है, लेकिन कांवड़ यात्रा के चलते 19 जुलाई को परीक्षा कराने में दिक्कतें होंगी, जिसके चलते तिथि में परिवर्तन के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
दो पाली में होगी कंपार्टमेंट की परीक्षा
कंपार्टमेंट की परीक्षा दो पाली में होना तय हुआ है। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से 11 बजकर 45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक होगी। पहली पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी, केंद्र व्यवस्थापक, अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी होगी कि परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाए। परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल समेत इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगे। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।