Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Board Compartment Exam: अब 19 जुलाई को नहीं होगी कंपार्टमेंट परीक्षा, कांवड़ यात्रा की वजह से बदल गई तारीख

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 04:12 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा अब 26 जुलाई को होगी। पहले यह परीक्षा 19 जुलाई को होनी थी लेकिन कांवड़ यात्रा के कारण डीआईओएस ने परीक्षा तिथि बदलने का अनुरोध किया था। जनपद के 740 छात्र-छात्राओं ने अंक सुधार के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा दो पालियों में होगी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

    Hero Image
    19 के बजाए अब 26 जुलाई को होगी कंपार्टमेंट परीक्षा

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट-इंप्रूवमेंट परीक्षा 19 के बजाए अब आगामी 26 जुलाई को होना तय हुई है। परीक्षा तिथि को लेकर डीआईओएस ने आपत्ति जताते हुए परीक्षा कांवड़ यात्रा के बाद कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह को पत्र भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा जनपद के 58700 परीक्षार्थियों ने दी थी। परीक्षाफल में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को अपेक्षित अंक नहीं मिले हैं। जिसके चलते जनपद के 740 छात्र-छात्राओं ने अंक वृद्धि के लिए कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए आवेदन किया है।

    माध्यमिक शिक्षा परिषद से कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गई थी। इस समय अवधि में जनपद में कांवड़ यात्रा शीर्ष पर रहेगी। हाइवे समेत कई मार्ग कांवड़ यात्रा के चलते सामान्य आवागमन के लिए बंद रहेंगे।

    ऐसे में जनपद में बनाए गए एकमात्र परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में परीक्षार्थियों को पहुंचने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी। जिसके चलते डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास ने चार दिन पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव को पत्र भेजा था। कहा था कि परीक्षा कांवड़ यात्रा के बाद अर्थात 23 जुलाई के बाद कराई जाए।

    डीआईओएस ने बताया कि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव का पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि अब 26 जुलाई को होना तय हुई है। केवल परीक्षा की तिथि में बदलाव हुआ है। परीक्षा केंद्र समेत अन्य व्यवस्था यथावत रहेंगी। उन्होंने बताया जिन जनपदों से कांवड़ यात्रा निकालती हैं, उन जिलों में कंपार्टमेंट की परीक्षा में परिवर्तन हुआ है।

    दो पाली में होगी कंपार्टमेंट की परीक्षा

    कंपार्टमेंट की परीक्षा दो पाली में होना तय हुआ है। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से 11 बजकर 45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक होगी। पहली पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

    परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी, केंद्र व्यवस्थापक, अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी होगी कि परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाए। परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल समेत इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी।