Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में दो घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 12:08 AM (IST)

    रतनपुरी सरधना थाना इंचौली मेरठ निवासी रिकू पुत्र संसार सिंह व रोहित प

    Hero Image
    सड़क हादसे में दो घायल

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रतनपुरी सरधना थाना इंचौली, मेरठ निवासी रिकू पुत्र संसार सिंह व रोहित पुत्र रणवीर सिंह बाइक पर सवार होकर बुढ़ाना से खतौली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित कार से बचने के प्रयास में बाइक सवार युवक चीनी से भरा ट्रक से जा टकराए। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रतनपुरी पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली भर्ती कराया। जहां से दोनों युवकों को मेरठ रेफर कर दिया गया है। ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार तथा ट्रक को हिरासत में लिया है। ट्रक चालक धामपुर से चीनी लेकर हरियाणा के सिरसा जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----

    छेड़छाड़ के आरोपित को पकड़ा

    रतनपुरी: पुलिस ने बताया कि दीपक व जानी पुत्र ब्रह्म सिंह तथा विजयपाल पुत्र सु्क्कन पक्ष में विगत दिनों मारपीट हो गई थी। जिसमें ब्रह्म सिंह पक्ष ने घर पर जाकर मारपीट की थी। इस मामले में उस दिन से ही फैसले को लेकर पंचायत हो रही थी। पुलिस ने दीपक जानी पुत्र ब्रह्म सिंह, प्रवीण व अरविद पुत्र नकली, जयकुमार पुत्र कलीराम, मोहित पुत्र जयकुमार, विकास पुत्र सूरजमल पर अभियोग पंजीकृत किया था। मंगलवार को पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ के एक आरोपित जानी को पकड़कर जेल भेजा है। बरसाती नाले पर कब्जा करने का आरोप

    पुरकाजी : जीटी रोड पर बनाई गई नई कालोनी वालों ने बरसाती नाले पर दीवार खड़ी कर दी है। एक संगठन के नेता ने मामले की शिकायत अफसरों से की है। अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है। यूनियन नेता मांगेराम त्यागी ने एडीएम के यहां शिकायत कर बताया कि जीटी रोड पर वर्षों पुराना बरसाती नाला है। इस नाले से कई गांवों का पानी होकर गुजरता है। बताया कि प्रॉपर्टी डीलर ने तहसील कर्मियों से साठगांठ करके नाले की करोड़ों रुपये की भूमि पर कब्जा कर लिया है। बताया कि किसी कारणवश सजरे में उक्त बरसाती नाले का निशान छूटा हुआ है।