UP: मुजफ्फरनगर में बाइक के सामने कुत्ता आने से अनियंत्रित होकर गिरी महिला, मौके पर हो गई मौत
Muzaffarnagar News | मुजफ्फरनगर में एक दुखद घटना में कुत्ता टकराने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना में छपार में करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई जिससे उसके मालिक को भारी नुकसान हुआ।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के मुजफ्फरनगर रोड पर गुड मंडी के सामने शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल के सामने कुत्ता आ जाने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। बाइक चालक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया।
बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव हरियाखेड़ा निवासी 68 वर्षीय महिला कमलेश अपने परिवार के ही खुशहाल के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से शुक्रवार की देर शाम अपने गांव वापस लौट रही थी। बाइक को खुशहाल चल रहा था।
जब वह कस्बे की गुड मंडी के सामने पहुंचे तो अचानक एक कुत्ता उनकी बाइक के सामने आ गया। कुत्ते बचाने को लेकर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसमें बाइक सवार महिला व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला कमलेश को मृत घोषित कर दिया। चालक खुश हाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवा दिया। घटना के संबंध में मृतका के पुत्र सुनील ने थाने में तहरीर दी है।
करंट से भैंस की मौत
संवाद सूत्र, जागरण, छपारः गांव सिसौना निवासी महिला कल्लो पत्नी महबूब की भैस घर के बरामदे में बंधी हुई थी। बरामदे के पिलर में शनिवार को अचानक करंट उतर आया, जिससे भैंस को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।