Muzaffarnagar News: पहरा देते समय चाकू लगने से तहेरे भाई की मौत, पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप
मुजफ्फरनगर के भलेड़ी गांव में सुरक्षा पहरे के दौरान एक दुखद घटना घटी। मजाक करते समय एक स्प्रिंग वाले चाकू से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। यह घटना गांव में बदमाशों की अफवाहों के कारण हुई थी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गांव भलेड़ी में बदमाशों की अफवाह को लेकर शुक्रवार रात्रि ग्रामीण सुरक्षा को लेकर पहरा दे रहे थे। तभी एक ही परिवार के तहेरे भाई और चचेरे भाई पहरा देने लगे। इस दौरान हाथ में लिए चाकू को लेकर दोनों भाइयो में आपस में मजाक की।
जिसमें स्प्रिंग लगा चाकू खुलने से तहेरे भाई विपिन की पेट में घुस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार उपचार के दौरान मौत गई। मृतक विपिन का पिता सुधीर सैनी जानसठ थाने पर होमगार्ड हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भलेड़ी में रात के समय बदमाशों की अफवाहों को लेकर ग्रामीण पहरा दे रहे हैंं। शुक्रवार रात्रि को ग्रामीण पहरा दे रहे थे। इस दौरान गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 32 वर्षीय विपिन पुत्र प्रकाश व मोनू उर्फ गौरव पुत्र सुधीर भी पहरा दे रहे थे।
पहरा देने के दौरान मोनू के हाथ में स्प्रिंग वाला चाकू था। पहरा देते समय दोनों भाई मजाक करने लगे। अचानक मोनू के हाथ से स्प्रिंग का चाकू खुल गया। जिससे चाकू तहेरे भाई विपिन के पेट में लग गया। चाकू लगने से विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीण रात्रि में ही घायल विपिन को कस्बे में चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। हालत बिगड़ने पर स्वजन विपिन को जिला अस्पताल ले गए। जहां पर रविवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पत्नी प्रीति ने हत्या की तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।