मुजफ्फरनगर में बारिश का कहर! मकान का लेंटर गिरने से बुजुर्ग महिला की मलबे में दबकर मौत
मुजफ्फरनगर के छपरा गांव में बारिश के चलते एक मकान का जर्जर लेंटर गिरने से अनुसूचित जाति की एक बुजुर्ग महिला की दुखद मौत हो गई। महिला बरामदे में सो रही थी जब हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और एसडीएम ने घटनास्थल का दौरा कर मुआवजे का आश्वासन दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

संवाद सूत्र, छपार। बरसात के चलते गांव छपरा में मकान के बरामदे का लेंटर भरभराकर गिर पड़ा, जिसके नीचे दबने से अनुसूचित वर्ग की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिज भेज दिया। एसडीएम सदर ने घटनास्थल पर पहुंचकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
क्षेत्र के गांव छपरा निवासी अनूसूचित वर्ग का युवक बबलू पुत्र स्व. शोभाराम मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। वह अपने पुराने मकान में माता भरतो देवी व पत्नी सविता, पांच पुत्री व एक पुत्र के साथ रहता है। मकान का लेंटर जर्जर अवस्था में था। रविवार को बबलु अपनी माता, पत्नी व बच्चों के साथ बरामदे में चारपाई डाल कर सो रहे थे। देर रात डेढ बजें झमाझम बरसात शुरु हो गई, जिसके चलते बबलू बच्चों के साथ कमरें में सोने चला गया, पत्नी सुषमा ओठने के लिए कपडे लेने चली गई, जबकि उसकी माता भरतो बरामदे में ही चारपाई पर सो रही थी, तभी अचानक बरामदे की छत भरभराकर गिर गई, चारपाई पर सो रही भरतो उसके नीचे दब गई।
स्वजन ने आसपास के लोगों के साथ कडी मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर महिला को बाहर निकाला, परंतु दब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को एसडीएम सदर निकिता शर्मा भी छपरा पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतका के स्वजन को सांत्वना दी।
ग्रामीणों ने एसडीएम से स्वजन को मुआवजा दिलाने की मांग की, जिसपर एसडीएम ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दौरान ग्राम प्रधान डॉ. कनक सिंह, लेखपाल अमित सैनी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।