Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:07 AM (IST)
बिजनौर में रावली गंगा तटबंध के कटान से दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। सोमवार रात को सभी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। मंगलवार दोपहर बाद रोडवेज बसों और हल्के वाहनों के लिए पुल खोला गया जिससे यात्रियों को राहत मिली। भारी वाहनों पर रोक अभी भी जारी है। गंगा बैराज का जलस्तर सामान्य है और प्रशासन निगरानी कर रहा है।
संवाद सूत्र, रामराज। बिजनौर जिले में रावली गंगा तटबंध के कटान के कारण सोमवार रात को दिल्ली-मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। मंगलवार अपराह्न चार बजे से रोडवेज बसों और हल्के वाहनों के लिए पुल पर आवागमन शुरू हुआ, लेकिन भारी वाहनों पर रोक अभी भी जारी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोमवार रात जब रावली गंगा तटबंध से पानी का रिसाव होने लगा, तो बिजनौर जिला प्रशासन ने गंगा बैराज पुल से सभी वाहनों का आवागमन रोक दिया। इसके परिणामस्वरूप, कई वाहन सवारों को रात भर आसपास के ढाबों और होटलों में बिताना पड़ा।
मंगलवार सुबह से कारों और छोटे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया, जबकि बसों और भारी वाहनों को बैराज पुल पर ही रोका गया। बिजनौर से मुजफ्फरनगर और मीरापुर से बिजनौर जाने वाले रोडवेज बसों में सवार यात्रियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
यात्रियों को रामराज क्षेत्र की हैदरपुर वेटलैंड पुलिस चौकी पर उतार दिया गया, जिससे उन्हें गंगा बैराज का पुल पार करने के लिए ई-रिक्शा और अन्य छोटे वाहनों का सहारा लेना पड़ा। हालांकि, गंगा बैराज का जलस्तर सामान्य बना हुआ है और प्रशासन लगातार इसकी निगरानी कर रहा है। मंगलवार अपराह्न चार बजे से रोडवेज बसों का संचालन पुनः शुरू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।