Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के साथ वज्रपात से मकान में दरार, विद्युत उपकरण फुंके

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 06:21 PM (IST)

    मंगलवार की सुबह बारिश के बीच रतनपुरी क्षेत्र में वज्रपात हो गया। वज्रपात (आकाशीय बिजली) से ब्रिगेडियर के मकान में दरार पड़ गई जबकि ग्रामीणों के 200 से अधिक विद्युत उपकरण फुंक गए। वज्रपात की घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। बारिश में ही लोग घर से बाहर की ओर दौड़ पड़े। दुर्घटना के बाद लोग घंटों तक सहमे रहे।

    Hero Image
    बारिश के साथ वज्रपात से मकान में दरार, विद्युत उपकरण फुंके

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मंगलवार की सुबह बारिश के बीच रतनपुरी क्षेत्र में वज्रपात हो गया। वज्रपात (आकाशीय बिजली) से ब्रिगेडियर के मकान में दरार पड़ गई, जबकि ग्रामीणों के 200 से अधिक विद्युत उपकरण फुंक गए। वज्रपात की घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। बारिश में ही लोग घर से बाहर की ओर दौड़ पड़े। दुर्घटना के बाद लोग घंटों तक सहमे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को बूंदाबांदी के बीच बारिश ने रफ्तार पकड़ ली। इसी बीच रतनपुरी में ब्रिगेडियर यशपाल सिंह सोम के मकान पर बनी मम्टी की रेलिग पर वज्रपात हो गया। वज्रपात से मम्टी की दीवार में दरार आ गई, जबकि घर में रखे विद्युत उपकरण फुंक गए। वज्रपात इतना तीव्र था कि दीवार के भीतर हुई बिजली की वायरिग भी पलभर में जलकर नष्ट हो गई। इसके साथ उनके पड़ोस में रहने वाले तरसपाल के मकान की टाइल्स उखड़ गई। दुर्घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। बूंदाबांदी बंद हुई तो पता चला है कि सूरजपाल, भूपेंद्र फौजी, संदीप, श्याम सिंह, मुनेश, शेर सिंह, देवेंद्र व महिपाल के मकान समेत मोहल्ले में करीब 200 से अधिक मकानों में बल्ब, इनवर्टर के साथ स्टैबिलाइजर व बिजली के अन्य उपकरण फुंक गए हैं। ग्रामीणों के मकानों के छज्जे के नीचे पक्षियों का बसेरा था, उनमें बैठे चिड़िया व कबूतरों की भी मौत हो गई। घंटों तक ग्रामीणों में वज्रपात की घटना से दहशत रही। ग्रामीणों ने बताया कि तेज धमाका सुनाई दिया तो कान सन्न हो गए। खराब मौसम से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में कई दिन से खराब चल रहे मौसम ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। देर रात से लगातार रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश के चलते बाजार में ग्राहक कम नजर आए। हल्की बारिश से रास्तों पर कीचड़ हो गया। बिना जरूरी काम के लोग घरों से बाहर नहीं निकले। बादल और बारिश के चलते लोग बरामदों में अलाव जलाकर आग तापते दिखे। खेतों में काम करने वाले लोग भी धीमी बरसात से परेशान नजर आए। बुजुर्ग व बच्चे पूरा दिन घरों के भीतर बिस्तरों में छिपे रहे। खराब मौसम के चलते कई दिनों से लोग हलकान हैं।